आदिपुरुष: डायलॉग राइटर का हनुमान पर सवाल, कहा- उन्हें भगवान हमने बनाया
Bollywood Jun 19 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
आदिपुरुष के डायलॉग राइटर का अजीब तर्क
'आदिपुरुष' पर छिड़े विवाद के बीच इसके डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अजीब तर्क दिया है। उन्होंने हनुमान जी के भगवान होने पर सवाल उठाया है।
Image credits: Facebook
Hindi
मुंतशिर बोले- हनुमान भगवान नहीं हैं
एक न्यूज चैनल से बातचीत में मनोज मुंतशिर ने कहा, "वो श्रीराम की तरह बात नहीं करते। बजरंगबली दार्शनिक बातें नहीं करते। बजरंगबली भगवान नहीं हैं, भक्त हैं।"
Image credits: Facebook
Hindi
हमने बजरंगबली को भगवान बनाया: मुंतशिर
मनोज आगे कहते हैं, "हमने उनको (बजरंगबली) भगवान बनाया बाद में, क्योंकि उनकी भक्ति में वह पावर था।" मुंतशिर के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है।
Image credits: Facebook
Hindi
पहले भी अजीब तर्क दे चुके मनोज मुंतशिर
मनोज मुंतशिर शुक्ला पहले भी 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स पर अजीब तर्क दे चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि डायलॉग्स ऐसे इसलिए हैं, ताकि आम लोग समझ सकें।
Image credits: Facebook
Hindi
दादी-नानी पर फोड़ा था मनोज ने ठीकरा
मनोज मुंतशिर ने कहा था कि वे जहां से आते हैं, वहां की दादियां-नानियां बच्चों को रामायण इसी तरह की भाषा में सुनाती हैं, जैसी उन्होंने 'आदिपुरुष' में इस्तेमाल की है।
Image credits: Facebook
Hindi
मनोज ने संतों-कथा वाचकों को भी नहीं बख्शा
मनोज ने 'जलेगी भी तेरे बाप की' डायलॉग पर सफाई देते हुए कहा था कि भारत के सभी संत और कथा वाचक अपने प्रवचनों में यह डायलॉग ऐसे ही बोलते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
क्या है 'आदिपुरुष' पर मचा बवाल
ओम राउत निर्देशित और प्रभास-कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' पर इसकी पटकथा, डायलॉग्स, किरदारों के गेटअप और खासकर हनुमानजी को कार्टून की तरह पेश करने पर बवाल मचा हुआ है।