ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होने के बाद से ही विवादों से घिरी हुई है। लोगों के इस फिल्म के कई डायलॉग्स पसंद नहीं आ रहे हैं।
हाल ही में रामायण के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी ने 'आदिपुरुष' को देखने के बाद इसे शर्मनाक बताया।
सुनील ने कहा कि फिल्म 'आदिपुरुष' देखने का मौका मिला। मुझे इससे बहुत उम्मीद थी। कुछ हटके और अलग करने के नाम पर अपनी संस्कृति से खिलवाड़ नहीं किया जाता।
इसके कैरेक्टर्स डिफाइन नहीं हैं। सीन सिचुएसन के साथ ऑडियंस इमोशनली नहीं जुड़ते। डायलॉग्स भी बहुत बेकार हैं।
क्या आप सोच सकते हैं कि हनुमान जी इस तरह के डायलॉग बोलेंगे? तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का...या मेघनाद बोलेगा कि अबे चल निकल ले।
क्या रावण पुष्पक विमान के बदले एक चमगादड़ पर बैठकर आएगा? या फिर मेघनाथ और लक्ष्मण की लड़ाई पानी के अंदर होगी। मुझे माफ करना, लेकिन फिल्ममेकर्स से ऐसी चीजों की उम्मीद नहीं की थी।
हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। यह देशवासियों के, ऑडियंस के इमोशंस के साथ खेल है। आपको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।'