Hindi

ट्विंकल खन्ना ने क्यों की अक्षय कुमार से शादी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Hindi

ट्विंकल खन्ना ने शेयर की अक्षय कुमार की शैर्टलेस फोटो

फादर्स डे के मौके पर ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की शर्टलेस फोटो शेयर की है, जिसमें वे उनके साथ खड़ी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्विंकल खन्ना ने बताई अक्षय कुमार से शादी की वजह

ट्विंकल खन्ना ने तस्वीर के कैप्शन में अक्षय कुमार से शादी करने की वजह बताई है। उन्होंने अक्षय की कई खूबियां अपने इस कैप्शन में गिनाई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षय कुमार महान पिता हैं: ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल ने लिखा है, "मिस्टर कुमार से शादी करने की वजह यह है कि मैं जानती थी कि वे बेहतर पिता बनेंगे। क्योंकि मैंने उन्हें अपने परिवार के साथ डील करते देखा था।"

Image credits: Instagram
Hindi

ट्विंकल की अक्षय से शादी की एक वजह यह भी

ट्विंकल खन्ना ने कैप्शन में आगे लिखा है, "दूसरी वजह यह थी कि मुझे उम्मीद थी कि भविष्य में मेरे बच्चों में कुछ अच्छे जींस आएंगे।"

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षय की तारीफ़ में ट्विंकल ने यह भी कहा

ट्विंकल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "उन्हें अपने 50 के दशक में देखने के बाद मुझे गर्व होता है कि अगर उनके बच्चों में उनके आधे जींस मटेरियल भी आ गए तो वे खुशकिस्मत होंगे।"

Image credits: Instagram
Hindi

ट्विंकल ने अक्षय को कहा- हैप्पी फादर्स डे

ट्विंकल खन्ना ने अपनी पोस्ट में अंत में लिखा है, "उस आदमी को हैप्पी फादर्स डे, जो हमेशा अपनी फैमिली को आगे रखता है।"

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षय कुमार ने दिया प्यार भरा जवाब

अक्षय का ट्विंकल को जवाब है, "इसके लिए प्यार टीना। तुमने मुझे जेनेटिक्स डिपार्टमेंट सौंपा है। मुझे यकीन है कि हमारे बच्चों में बुद्धि तुमसे आएगी। उन्हें ढेर सारी किताबें पढ़ने दें।"

Image credits: Instagram
Hindi

2001 में हुई थी अक्षय-ट्विंकल की शादी

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी। सितम्बर 2002 में उनके बेटे आरव का जन्म हुआ और इसके 10 साल बाद 2012 में उनकी बेटी नितारा पैदा हुईं।

Image credits: Instagram

Adipurush के लिए बस वजह से चुना गया प्रभास को, ओम राउत ने किया खुलासा

सनी देओल के बेटे की शादी में ना उनकी 'मां' पहुंचीं, ना ये फैमिली मेंबर

करन देओल-दृषा आचार्य की 8 वेडिंग PICS, लाल जोड़े में सुंदर दिखी दुल्हन

शादी के बंधन में बंधीं पॉपुलर सिंगर असीस कौर, सामने आईं तस्वीरें