Hindi

शादी के बंधन में बंधीं पॉपुलर सिंगर असीस कौर, सामने आईं तस्वीरें

Hindi

असीस कौर ने की शादी

प्लेबैक सिंगर असीस कौर पंजाबी म्यूजिक कंपोजर गोल्डी सोहेल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनकी शादी की सेरेमनी शनिवार को हुई।

Image credits: Asees Kaur Instagram
Hindi

असीस ने शेयर की शादी की तस्वीरें

असीस कौर ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वे गोल्डी सोहेल के साथ दिखाई दे रही हैं। कपल वेडिंग आउटफिट में काफी खुश लग रहा है।

Image credits: Asees Kaur Instagram
Hindi

असीस और गोल्डी का वेडिंग आउटफिट

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि असीस ने जहां पिंक सलवार सूट पहना हुआ है तो वहीं गोल्डी सोहेल व्हाइट शेरवानी के साथ पिंक पगड़ी में नजर आ रहे हैं।

Image credits: Asees Kaur Instagram
Hindi

असीस कौर ने माना वाहेगुरु का शुक्र

असीस ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए इनके कैप्शन में लिखा है, "वाहेगुरु तेरा शुक्र है।" उन्होंने इसके साथ खुद, गोल्डी , वाहेगुरु, वेडिंग और ब्लेसिंग को हैशटैग किया है।

Image credits: Asees Kaur Instagram
Hindi

असीस कौर के दोस्तों ने दी बधाई

असीस की तस्वीरें देखने के बाद सोनाक्षी सिन्हा, गौहर खान, कनिका कपूर, हिना खान और दिव्यांका त्रिपाठी जैसे सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।

Image credits: Asees Kaur Instagram
Hindi

अगले महीने हनीमून पर जाएंगी असीस कौर

शादी के बाद कपल गोल्डन टेंपल में अरदास के लिए अमृतसर पहुंचा। असीस के मुताबिक़, लंदन में अपना पहला स्टेज शो करने के बाद वे अगले महीने हनीमून पर जाएंगी।

Image credits: Asees Kaur Instagram
Hindi

इन फिल्मों में गाए असीस कौर ने गाने

34 साल की असीस कौर को बॉलीवुड में 'उड़ता पंजाब', 'कपूर एंड संस', ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, 'सिम्बा', 'बाला', 'गुड न्यूज' और 'खुद हाफ़िज़ 2' जैसी फिल्मों में शानदार गानों के लिए जाना जाता है।

Image credits: Asees Kaur Instagram

पोते की बरात में जमकर नाचे 87 साल के धर्मेंद्र, सजधज कर पहुंचे घरवाले

सिंगल फादर्स बन बच्चों की परवरिश कर रहे ये 8 बॉलीवुड सेलेब्स

बेहद ग्लैमरस हैं 'आदिपुरुष' की सूर्पणखा, सबूत हैं ये 8 PHOTOS

इस एक वजह से खूब रोते थे मिथुन चक्रवर्ती, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा