Hindi

बेहद ग्लैमरस हैं 'आदिपुरुष' की सूर्पणखा, सबूत हैं ये 8 PHOTOS

Hindi

'आदिपुरुष' में सूर्पणखा अहम किरदार

फिल्म 'आदिपुरुष' में रावण की बहन सूर्पणखा का अहम किरदार है। यही वो राक्षसी है, जिसकी वजह से सीता हरण और अंत में रावण मरण हुआ।

Image credits: Tejawini Pandit Instagram
Hindi

'आदिपुरुष' में किसने किया सूर्पणखा का रोल

'आदिपुरुष' में सूर्पणखा का रोल तेजस्विनी पंडित ने निभाया है। मेकर्स ने उन्हें जितना स्पेस फिल्म में दिया और जो डिमांड उनके सामने रखी, उसके हिसाब से उन्होंने ठीकठाक काम किया है।

Image credits: Tejawini Pandit Instagram
Hindi

मराठी एक्ट्रेस हैं 'आदिपुरुष' की सूर्पणखा

37 साल की तेजस्विनी पंडित मराठी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है और वे कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं।

Image credits: Tejawini Pandit Instagram
Hindi

2004 से एक्टिंग वर्ल्ड में हैं तेजस्विनी

तेजस्विनी पंडित 2004 से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं। उन्होंने फिल्म 'आगा बाई अररेचा' से मराठी फिल्मों में डेब्यू किया था। उनका पहला शो बतौर होस्ट 'गाने तुमचे आमचे' (2007) था।

Image credits: Tejawini Pandit Instagram
Hindi

'आदिपुरुष' तेजस्विनी की पहली हिंदी फिल्म

तेजस्विनी पंडित की पहली हिंदी फिल्म 'आदिपुरुष' है। इससे पहले उन्होंने 'तू ही रे', 'देवा' और 'ये रे ये रे' पैसा जैसी मराठी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Tejawini Pandit Instagram
Hindi

पति से अलग हो चुकी हैं तेजस्विनी पंडित

तेजस्विनी पंडित ने 16 दिसंबर 2012 को उद्योगपति रामेश्वर रूपचंद बोपचे के बेटे और बचपन के दोस्त भूषण बोपचे से शादी की। हालांकि, अब वे पति से अलग हो चुकी हैं।

Image credits: Tejawini Pandit Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं तेजस्विनी

तेजस्विनी पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि, वे खुद 1080 लोगों को फॉलो करती हैं।

Image credits: Tejawini Pandit Instagram

इस एक वजह से खूब रोते थे मिथुन चक्रवर्ती, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

आदिपुरुष को इस फेमस डायरेक्टर ने बताया मार्वल कॉमिक्स

जलेगी भी तेरे बाप की..., आदिपुरुष विवाद पर यह क्या कह गए डायलॉग राइटर?

शहनाज गिल के किलर पोज देखकर फैंस का छूटा पसीना, देखें PHOTOS