रामायण सीरियल के डायरेक्टर मोती सागर का कहना है कि आदिपुरुष मेकर्स ने मूवी को मार्वल कॉमिक्स ( Marvel comics) की तरह ट्रीट किया है । उन्हें इसको लेकर अलर्ट रहने की जरुरत है ।
पौराणिक महाकाव्य पर बेस्ड सबसे पॉप्युलर शो रामायण के डायरेक्टर्स में शुमार मोती सागर ने आदिपुरुष टीम को सलाह देते हुए कहा कि वे अपने विज़न को लेकर अलर्ट रह सकते थे ।
ओम राउत द्वारा के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष को इसके खराब वीएफएक्स और बोलचाल की भाषा वाले डायलॉग को लेकर ट्रोल किया जा रहा है।
अपने पिता रामानंद सागर और भाई प्रेम सागर के साथ 1987 के शो रामायण में काम करने वाले मोती सागर ने ने इस पर साफगोई से अपनी बात रखी है।
मोती सागर ने कहा कि "कुछ डायलॉग, जिन्हें मैं न्यूज और ट्विटर पर पढ़ रहा हूं, मैं कह सकता हूं कि वे अलर्ट हो सकते थे।"
डायरेक्टर- प्रोड्यूसर मोती सागर ने कहा, "उन्होंने ( मनोज मुतंसिर ) इस तरह की भाषा आम बोलचाल बोलने वालों को ध्यान में रखकर लिखी होगी ।
मोती सागर ने कहा कि फिल्म मेकर ने यूथ ऑडियंस से जुड़ने के लिए एक सुपर हीरो फिल्म की तरह फिल्म को अप्रोच किया है ।
मोती सागर ने आगे कहा कि "उन्होंने सोचा होगा कि आज की जनरेशन मार्वल कॉमिक्स की तरह के किरदारों को पसंद करेगी ।
रामायण महाकाव्य पर बेस्ड आदिपुरुष शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें श्रीराम की भूमिका में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन और लंकेश का किरदार सैफ अली खान ने निभाया हैं।