Bollywood

आदिपुरुष को इस फेमस डायरेक्टर ने बताया मार्बल कॉमिक्स

Image credits: Instagram

मार्वल कॉमिक्स से की आदिपुरुष कैरेक्टर की तुलना

रामायण सीरियल के डायरेक्टर मोती सागर का कहना है कि आदिपुरुष मेकर्स ने मूवी को मार्वल कॉमिक्स ( Marvel comics) की तरह ट्रीट किया है । उन्हें इसको लेकर अलर्ट रहने की जरुरत है ।

Image credits: instagram

मोती सागर ने दी सलाह

पौराणिक महाकाव्य पर बेस्ड सबसे पॉप्युलर शो रामायण के डायरेक्टर्स में शुमार मोती सागर ने आदिपुरुष टीम को सलाह देते हुए कहा कि वे अपने विज़न को लेकर अलर्ट रह सकते थे ।

Image credits: instagram

आदिपुरुष के डायलॉग पर उठे सवाल

ओम राउत द्वारा के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष को इसके खराब वीएफएक्स और बोलचाल की भाषा वाले डायलॉग को लेकर ट्रोल किया जा रहा है।

Image credits: adipurush instagram

मोतीसागर की दो टूक

अपने पिता रामानंद सागर और भाई प्रेम सागर के साथ 1987 के शो रामायण में काम करने वाले मोती सागर ने ने इस पर साफगोई से अपनी बात रखी है।

Image credits: instagram

मोती सागर ने डायलॉग पर अलर्ट रहने का बताई जरुरत

मोती सागर ने कहा कि "कुछ डायलॉग, जिन्हें मैं न्यूज और ट्विटर पर पढ़ रहा हूं, मैं कह सकता हूं कि वे अलर्ट हो सकते थे।"

Image credits: adipurush instagram

मोती सागर ने जताई आशंका

डायरेक्टर- प्रोड्यूसर मोती सागर ने कहा, "उन्होंने ( मनोज मुतंसिर ) इस तरह की भाषा आम बोलचाल बोलने वालों को ध्यान में रखकर लिखी होगी ।

Image credits: adipurush instagram

आदिपुरुष मेकर्स ने किया यूथ को टारगेट

मोती सागर ने कहा कि फिल्म मेकर ने यूथ ऑडियंस से जुड़ने के लिए एक सुपर हीरो फिल्म की तरह फिल्म को अप्रोच किया है ।

Image credits: Twitter

मोती सागर ने मार्वल कॉमिक्स कैरेक्टर से कया कम्पेयर

मोती सागर ने आगे कहा कि "उन्होंने सोचा होगा कि आज की जनरेशन मार्वल कॉमिक्स की तरह के किरदारों को पसंद करेगी ।

Image credits: Twitter

आदिपुरुष की स्टार कास्ट

रामायण महाकाव्य पर बेस्ड आदिपुरुष शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें श्रीराम की भूमिका में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन और लंकेश का किरदार सैफ अली खान ने निभाया हैं।

Image credits: instagram