Hindi

इस एक वजह से खूब रोते थे मिथुन चक्रवर्ती, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Hindi

मिथुन चक्रवर्ती को देख बढ़ी थीं लोगों की उम्मीदें

मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे देखकर लोगों की उम्मीदें बढ़ गई थीं और वे सोचने लगे थे कि चॉल या गांव में रहने के बावजूद मेरा बेटा हीरो बन सकता है।"

Image credits: Facebook
Hindi

आम आदमी के हीरो थे मिथुन चक्रवर्ती

बकौल मिथुन, "मैं आम आदमी का हीरो बन गया था। मेरे लिए आम आदमी से सुपरस्टार बनना बहुत बड़ी बात थी।"

Image credits: Facebook
Hindi

मिथुन के डांस के आगे उनका रंग भूले लोग

मिथुन बताते हैं, "मैं सोचता था कि अगर मैं डांस करूंगा तो लोग मेरा रंग नहीं देखेंगे। हुआ भी ऐसा ही। मेरे डांस की वजह से लोग मेरा रंग भूल गए।"

Image credits: Facebook
Hindi

अपने रंग की वजह से रोते थे मिथुन

बकौल मिथुन, "किसी ने कल्पना नहीं की थी कि मैं अपने कलर की वजह से हीरो बन सकता हूं। मुझे बहुत बुरा लगता था और मैं रो पड़ता था।"

Image credits: Facebook
Hindi

कोई नहीं करना चाहता था मिथुन संग काम

मिथुन कहते हैं, "कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था, क्योंकि मैं एक्सेप्टेबल हीरो नहीं हूं। मेरे साथ काम करने से किसी को फेम नहीं मिलता।"

Image credits: Facebook
Hindi

जीनत अमान ने की थी मिथुन की तारीफ़

बकौल मिथुन, "फिर जीनत अमान जी आईं। उन्होंने कहा- वह अच्छा है। फैंटास्टिक दिखता है। वह अच्छा दिखता है। और फिर मैंने कभी पलटकर नहीं देखा।"

Image credits: Facebook
Hindi

'द कश्मीर फाइल्स' में दिखे थे मिथुन

1976 में 'दो अनजाने' से बॉलीवुड में आने वाले मिथुन दा ने 'डिस्को डांसर', 'दलाल' और 'गुरु' जैसी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में वे पिछली बार 'द कश्मीर फाइल्स' में दिखाई दिए थे।

Image credits: Facebook

आदिपुरुष को इस फेमस डायरेक्टर ने बताया मार्वल कॉमिक्स

जलेगी भी तेरे बाप की..., आदिपुरुष विवाद पर यह क्या कह गए डायलॉग राइटर?

शहनाज गिल के किलर पोज देखकर फैंस का छूटा पसीना, देखें PHOTOS

इन 10 फिल्मों को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, लिस्ट में यहां है 'आदिपुरुष'?