सनी देओल के बेटे की शादी में ना उनकी 'मां' पहुंचीं, ना ये फैमिली मेंबर
Bollywood Jun 18 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
सनी देओल के बेटे करण ने की शादी
सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी रविवार को मुंबई में हुई। उन्होंने बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य को अपनी हमसफ़र बनाया है।
Image credits: Instagram
Hindi
शादी में नजर आया देओल खानदान
करण की शादी में पूरा देओल खानदान नजर आया। दादा धर्मेंद्र नाच रहे थे तो पापा सनी देओल खुशियां मना रहे थे। चाचा-चाची, भाई सभी सज-धजकर बरात में शामिल हुए।
Image credits: Instagram
Hindi
गायब रहीं सनी देओल की सौतेली मां
सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी करण देओल की शादी से गायब रहीं। इतना ही नहीं, हेमा और धर्मेंद्र की दोनों बेटियां ईशा और अहाना भी शादी में नहीं पहुंचीं।
Image credits: Instagram
Hindi
सनी ने ईशा-अहाना को बुलाया था
रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल ने अपनी दोनों सौतेली बहनों ईशा और अहाना को करण की शादी में इनवाइट किया था और उनके आने की पूरी संभावना थी।
Image credits: Instagram
Hindi
हेमा ने बनाई शादी से दूरी
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, हेमा ने हमेशा ही धर्मेंद्र की फैमिली से सम्मानजनक दूरी मेंटेन कर रखी है। इसलिए उनका इस शादी में शामिल होना नामुमकिन था।
Image credits: Instagram
Hindi
रिसेप्शन में पहुंच सकती हैं ईशा
रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा देओल करण देओल के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा-अहाना की शादी से गायब थे सनी-बॉबी
सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल अपनी सौतेली बहनों ईशा और अहाना की शादी में शामिल नहीं हुए थे, ताकि उनकी मां प्रकाश कौर को बुरा ना लगे। हालांकि, उन्होंने गिफ्ट भेजे थे।
Image credits: Instagram
Hindi
धर्मेंद्र की दूसरी बीवी हैं हेमा मालिनी
धर्मेंद्र तब 19 साल के थे, जब उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। इसके 26 साल बाद 1980 में धरम की दूसरी शादी हेमा मालिनी से हुई।