आदिपुरुष में राघव की भूमिका के लिए प्रभास ही एकमात्र पसंद थे । मूवी के डायरेक्टर ने इसका खुलासा किया है।
आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने बताया कि श्रीराम के लिए उनके ज़ेहन में प्रभास के अलावा कोई और नाम आया ही नहीं । अगर आप आदिपुरुष देखते हैं, तो यह नई जनरेशन के लिए बनाई है।
ओम राउत ने बताया कि पूरी रामायण को बड़े पर्दे पर उतारना बहुत मुश्किल है, ये मूवी राम के प्रति आस्था और समझ को दिखाती है।
ओम राउत ने कहा कि हमने रामायण की कहानी के एक खंड को चुना है, जिसमें पराकर्मी राम, परमवीर, राजाराम और युद्धकांड दिखाया गया हैं ।
आदिपुरुष के मेकर के मुताबिक राघव परमवीर हैं, इसी गुण को ध्यान में रखकर ये मूवी बनाई है। हमने केवल इसे रिक्रिएट करने की कोशिश की है।
ओम राउत ने कोरोना महामारी के दौरान आदिपुरुष के लिए प्रभास को ऑफर दिया था । इसके बाद ने उन्हें चुने जाने की वजह पूछी थी । राउत ने प्रभास की गंभीर बताया था।
ओम राउत ने प्रभास को चुनने की वजह बताते हुए कहा कि उनका दिल बहुत साफ है। उनकी आंखों में सच्चाई, ऑनस्टी दिखाती है ।
ओम राउत ने कहा प्रभास एक बड़े स्टार हैं, वे बहुत हंबल हैं । इसलिए जब आदिपुरुष बनाने की प्लानिंग हुई तो सिर्फ और सिर्फ प्रभास का नाम ही हमारे मन में था ।
प्रभास स्टारर आदिपुरुष ने रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग दी है। इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन तकरीबन 140 करोड़ रुपए की कमाई की है ।