Adipurush के लिए इस वजह से चुना गया प्रभास को, ओम राउत ने बताई ये वजह
Bollywood Jun 18 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
राघव की भूमिका के लिए प्रभास ही थे पहली पसंद
आदिपुरुष में राघव की भूमिका के लिए प्रभास ही एकमात्र पसंद थे । मूवी के डायरेक्टर ने इसका खुलासा किया है।
Image credits: 123hdgallery.com
Hindi
नई जनरेशन के लिए बनाई आदिपुरुष
आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने बताया कि श्रीराम के लिए उनके ज़ेहन में प्रभास के अलावा कोई और नाम आया ही नहीं । अगर आप आदिपुरुष देखते हैं, तो यह नई जनरेशन के लिए बनाई है।
Image credits: 123hdgallery.com
Hindi
राम के प्रति लोगों में गहरी आस्था
ओम राउत ने बताया कि पूरी रामायण को बड़े पर्दे पर उतारना बहुत मुश्किल है, ये मूवी राम के प्रति आस्था और समझ को दिखाती है।
Image credits: 123hdgallery.com
Hindi
रामायण के बस एक खंड को किया प्रदर्शित
ओम राउत ने कहा कि हमने रामायण की कहानी के एक खंड को चुना है, जिसमें पराकर्मी राम, परमवीर, राजाराम और युद्धकांड दिखाया गया हैं ।
Image credits: prabhas instagram
Hindi
आदिपुरुष में राम के परमवीर का दर्शन
आदिपुरुष के मेकर के मुताबिक राघव परमवीर हैं, इसी गुण को ध्यान में रखकर ये मूवी बनाई है। हमने केवल इसे रिक्रिएट करने की कोशिश की है।
Image credits: prabhas instagram
Hindi
राघव के लिए प्रभास को चुना जाने की वजह
ओम राउत ने कोरोना महामारी के दौरान आदिपुरुष के लिए प्रभास को ऑफर दिया था । इसके बाद ने उन्हें चुने जाने की वजह पूछी थी । राउत ने प्रभास की गंभीर बताया था।
Image credits: instagram
Hindi
ओम राउत ने बताई प्रभास की खूबियां
ओम राउत ने प्रभास को चुनने की वजह बताते हुए कहा कि उनका दिल बहुत साफ है। उनकी आंखों में सच्चाई, ऑनस्टी दिखाती है ।
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास को बताया बेहद विनम्र
ओम राउत ने कहा प्रभास एक बड़े स्टार हैं, वे बहुत हंबल हैं । इसलिए जब आदिपुरुष बनाने की प्लानिंग हुई तो सिर्फ और सिर्फ प्रभास का नाम ही हमारे मन में था ।
Image credits: instagram
Hindi
आदिपुरुष ने की बंपर कमाई
प्रभास स्टारर आदिपुरुष ने रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग दी है। इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन तकरीबन 140 करोड़ रुपए की कमाई की है ।