Animal के बाद संदीप रेड्डी की इस मूवी में होगा RK का खौफनाक किरदार
Bollywood Dec 07 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
विलेन को बनाया हीरो
बॉलीवुड में संदीप रेड्डी वांगा ने एक्शन फिल्मों में किरदारों को क्रूर दिखाया जाता है। विलेन को हीरो के तौर पर पेश किया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
शाहिद के नक्शे कदम पर रणबीर कपूर
कबीर सिंह में शाहिद कपूर को ग्रे शेड में दिखाया गया था । वहीं अब एनिमल में रणबीर कपूर का नेगेटिव रोल देखने को मिला है।
Image credits: Facebook
Hindi
रणबीर कपूर का खौफनाक कैरेक्टर
कबीर सिंह में शाहिद कपूर को ग्रे शेड में दिखाया गया था । वहीं अब एनिमल में रणबीर कपूर का नेगेटिव रोल देखने को मिला है।
Image credits: instagram
Hindi
एनिमल के सीक्वल पर तेजी से हो रहा काम
एनिमल के सीक्वल एनिमल पार्क की झलक भी दिखा दी गई है। इसमें रणबीर कपूर को खतरनाक किरदार में दिखाया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
वांगा के दिमाग में एनिमल पार्क
एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल की रिलीज़ के पहले ही इसके सीक्वल के बारे में मीडिया को बता दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
संदीप रेड्डी बांगा और रणबीर कपूर फिर करेंगे साथ काम
idlebrain.com से बात करते हुए, संदीप ने कहा था कि वह और रणबीर पहले ही एक और 'बेहद डार्क शेड' मूवी के बारे में बात कर चुके हैं । एनिमल हिट होती है तो वे उसी पर जरुर सपोर्ट करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
एनिमल डायरेक्टर के पास तैयार सीक्वल की कहानी !
संदीप रेड्डी वांगा ने कहा थी कि "भगवान की कृपा से अगर एनिमल काम करता है, तो इसका सीक्वल भी लाया जाएगा । यह इसकी कहानी बहुत ग्रे शेड की होगी ।
Image credits: instagram
Hindi
एनिमल की रिकॉर्डतोड़ कमाई
एनिमल इस समय थिएटर में जमी हुई है । वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 500+ CR की कमाई कर चुकी है। भारत में 300+ CR की कमाई कर चुकी है।
Image credits: instagram
Hindi
संजू को पीछे छोड़ देगी एनिमल
एनिमल अब रणबीर कपूर की 2018 में रिलीज़ हुई संजू को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है। इसमें उन्होंने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी।