पिता को बचाने क्रिमिनल बने बेटे की कहानी को दर्शकों को बेहद पसंद आई है। ओपनिंग डे पर धूम मचाने वाली फिल्म शाम के शो हाउसफुल जा रहे हैं।
एनिमल ने शुक्रवार, 1 दिसंबर को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है।
रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk.com के अनुसार, रिलीज के छठे दिन, यानी 6 दिसंबर को, एनिमल ने भारत में पांच भाषाओं में कुल 30 करोड़ रुपये की कमाई की है।
बॉबी देओल की शॉर्ट स्क्रीन टाइमिंग की वजह क्रिटिक्स के नेगेटिव रिव्यू के बावजूद इस मूवी ने भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
एनिमल फिल्म ने अपने पहले पांच दिनों में दुनिया भर में 481 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं एनिमल ने छठे दिन वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा भी क्रॉस कर लिया है।
शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' और 'गदर 2' के बाद यह अचीवमेंट हासिल करने वाली ये इस साल की चौंथी बॉलीवुड फिल्म है।
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी मूवी में रश्मिका मंदाना ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है। फिल्म में अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी के भी अहम रोल हैं।
एनिमल जहा ताबड़तोड़ कमा कर रही है। वहीं 1 दिसंबर को रिलीज़ हुई सैम बहादुर कछुआ की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। सैम बहादुर ने छटे दिन 3.30 करोड़ की कमाई की है।