Hindi

दनादन दी हिट फिल्में, एक साथ साइन की 70 मूवी,अब सालों से नहीं मिला काम

Hindi

स्टार किड हैं गोविंदा

गोविंदा के पिता भी एक्टर थे, वहीं मायानगरी में खुद को खड़ा करने के लिए एक्टर को लंबा स्ट्रगल करना पड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

गोविंदा भी हैं स्टार किड

गोविंदा का सितारा भी एकदिन चमक गया, उन्हें एक साथ दो फिल्में इल्जाम और लव 86 मिल गईं। दोनों फिल्में हिट हो गईं और गोविंदा की गाड़ी निकल पड़ी । 

Image credits: instagram
Hindi

जब गोविंदा ने एक साथ 70 फिल्में साइन कीं

इल्जाम, लव 86, खुदगर्ज और दरिया दिल की सक्सेस के बाद गोविंदा का सिक्का बोलने लगा था। इसके बाद उन्होंने बहुत कम समय में एक के बाद एक 70 फिल्में साइन कीं।

Image credits: instagram
Hindi

गोविंदा ने कुबूली अपनी गलती

लेहरन रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में गोविंदा ने खुलासा किया था कि एक समय पर उन्होंने 70 फिल्में साइन की थीं, जिनमें से कई मूवी की तो शूटिंग तक शुरु नहीं हुई।

Image credits: instagram
Hindi

गोविंदा, कादर खान, शक्ति कपूर की तिकड़ी ने दी कई हिट

गोविंदा ने कादर खान और शक्ति कपूर के साथ राजा बाबू, कुली नंबर 1, बनारसी बाबू, हीरो नंबर 1 और बड़े मियां छोटे मियां जैसी हिट फिल्में दी थीं।

Image credits: instagram
Hindi

अभिनेता से राजनेता बने गोविंदा

करियर में सफल होने के बाद गोविंदा ने ताल और देवदास सहित ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए ना कह दिया था। वहीं एक्टिंग छोड़ उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।

Image credits: instagram
Hindi

राजनीति भी नहीं आई रास

पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के दौरान गोविंदा ने 2003 से 2005 तक फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। हालांकि वे यहां भी कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान के साथ दी ब्लॉकबस्टर फिल्म

गोविंदा ने भागम भाग (2006) से बॉलीवुड में वापसी की। इसके नेक्सट ईयर उन्होंने डेविड धवन के साथ पार्टनर (2007) में काम किया, और यह एक ब्लॉकबस्टर थी।

Image credits: instagram
Hindi

गोविंदा के नहीं आए अच्छे दिन

भागमभाग और पार्टनर जैसी दो बड़ी हिट फिल्मों के बावजूद गोविंदा का करियर रफ्तार नहीं पकड़ सका था।

Image credits: instagram
Hindi

शूटिंग पर 6- 6 घंटे लेट पहुंचते थे गोविंदा

गोविंदा से डायरेक्टर, फिल्म मेकर का मोहभंग होने की सबसे बड़ी वजह उनका शूटिंग में लेट लतीफी से आना था। ऐसा कहा जाता है कि वे सनराइज का सीन शूट करने के लिए सनसेट पर पहुंचते थे।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन को भी इंतज़ार करा देते थे गोविंदा

बड़े मियां छोटे मियां के दौरान अमिताभ बच्चन तो टाइम पर पहुंच जाते थे, लेकिन गोविंदा कई घंटे लेट हो जाते थे। उनके इस रवैये ने फिल्म मेकर को खासा परेशान कर दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

गोविंदा पर अंधविश्वासी होने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा सेट पर ऐसे लोगों से नहीं मिलते जो रेड कलर के कपड़े पहनते हों। शूटिंग के दौरान उनका खाना घर से आता है, जिसका मैन्यू भी वही डिसाइड करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

गोविंदा की लास्ट रिलीज़ मूवी

गोविंदा को आखिरी बार बड़े पर्दे पर रंगीला राजा (2019) में देखा गया था। अब वह रियलिटी शो में गेस्ट की भूमिका में नज़र आते हैं।

Image Credits: instagram