Hindi

इतना आलीशान है पुलकित-कृति का वेडिंग वेन्यू, देखे होटल की अनसीन PHOTOS

Hindi

15 मार्च को होगी पुलकित-कृति की शादी

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा 15 मार्च को दिल्ली एनसीआर में स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है होटल

यह होटल हरियाणा के मानेसर में अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है। यह 12 लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

होटल में यह है खास

पुलकित और कृति की शादी के होटल में चार प्रेसिडेंशियल विला और 100 सुइट्स हैं, जिनमें से कुछ में एक सेमी-प्राइवेट पूल, एक वॉक-इन क्लोसेट और छत है।

Image credits: Social Media
Hindi

हरियाली से घिरी है यह प्रॉपर्टी

चारों ओर से हरी-भरी हरियाली से घिरी इस प्रॉपर्टी में कई बेहतरीन रेस्टोरेंट और सेलिब्रेशन-पार्टीज के लिए आलीशान इनडोर और आउटडोर जगहें हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ITC में होगी पहली सेलिब्रिटी वेडिंग

इसके अलावा यहां गोल्फ कोर्स, शानदार स्पा जैसी कई सुविधाएं भी हैं। बता दें इस आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में पुलकित और कृति की ये पहली सेलिब्रिटी शादी होने जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इतना है होटल का किराया

Makemytrip.com के मुताबिक इस होटल के कमरों की एक दिन की कीमत 28,000 रुपए प्लस टैक्स से शुरू होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे हुई थी कपल की मुलाकात

पुलकित और कृति की लव स्टोरी फिल्म 'पागलपंती' के सेट से शुरू हुई थी। कहा जाता है पहली बार दोनों यहीं मिले थे और दोनों ने कुछ वक्त के बाद एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।

Image credits: Social Media

बॉलीवुड का सबसे अनलकी एक्टर, जिसकी 33 फिल्में अब तक नहीं हुई रिलीज

सुपरहिट कॉमेडी मूवी, लीड एक्टर्स को मिली महज 5K फीस, सीन पर विवाद

RAMAYAN के अरुण गोविल ने रणबीर कपूर के राम बनने पर कह दी इतनी बड़ी बात

फर्स्‍ट मंडे FAIL हुई अजय-माधवन की Shaitaan, जानें कितनी की कमाई