इतना आलीशान है पुलकित-कृति का वेडिंग वेन्यू, देखे होटल की अनसीन PHOTOS
Bollywood Mar 12 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
15 मार्च को होगी पुलकित-कृति की शादी
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा 15 मार्च को दिल्ली एनसीआर में स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है होटल
यह होटल हरियाणा के मानेसर में अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है। यह 12 लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
होटल में यह है खास
पुलकित और कृति की शादी के होटल में चार प्रेसिडेंशियल विला और 100 सुइट्स हैं, जिनमें से कुछ में एक सेमी-प्राइवेट पूल, एक वॉक-इन क्लोसेट और छत है।
Image credits: Social Media
Hindi
हरियाली से घिरी है यह प्रॉपर्टी
चारों ओर से हरी-भरी हरियाली से घिरी इस प्रॉपर्टी में कई बेहतरीन रेस्टोरेंट और सेलिब्रेशन-पार्टीज के लिए आलीशान इनडोर और आउटडोर जगहें हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ITC में होगी पहली सेलिब्रिटी वेडिंग
इसके अलावा यहां गोल्फ कोर्स, शानदार स्पा जैसी कई सुविधाएं भी हैं। बता दें इस आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में पुलकित और कृति की ये पहली सेलिब्रिटी शादी होने जा रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इतना है होटल का किराया
Makemytrip.com के मुताबिक इस होटल के कमरों की एक दिन की कीमत 28,000 रुपए प्लस टैक्स से शुरू होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे हुई थी कपल की मुलाकात
पुलकित और कृति की लव स्टोरी फिल्म 'पागलपंती' के सेट से शुरू हुई थी। कहा जाता है पहली बार दोनों यहीं मिले थे और दोनों ने कुछ वक्त के बाद एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।