अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म कितनी कमाई कर रही है।
शैतान ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। इसने रिलीज के पहले दिन 14.75 करोड़ की तगड़ी ओपनिंग की थी। वहीं इसने दूसरे दिन 27.12, तीसरे दिन 18.75 करोड़ का कलेक्शन किया।
वहीं 'शैतान' की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है। इसने चौथे दिन 7 करोड़ की कमाई की है, जो बाकी दिनों के मुताबिक काफी कम है।
ऐसे में शैतान के 4 दिनों का कुल कलेक्शन 61 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं 'शैतान' ने दुनियाभर में 80.31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अब ये 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है।
लोग 'शैतान' की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं। बता दें 'शैतान' गुजराती फिल्म 'वश' की रीमेक है।
आपको बता दें 'शैतान' 60 से 65 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ां भी पार कर लेगी।
इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है। वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोडीवाला और अंगद राज ने अहम रोल प्ले किया है।