16 में National Award, 6 Filmfare, 182CR की मालकिन है ये फीमेल सिंगर
Bollywood Mar 12 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:our own
Hindi
shreya ghoshal का बर्थडे
बॉलीवुड सिंगर shreya ghoshal 12 मार्च 2024 को 40वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
श्रेया घोषाल की टॉप सिंगर में होती है गिनती
श्रेया घोषाल ने अपने दम पर मुकाम हासिल किया है। सिंगिंग में लता मंगेशकर, अलका याग्निक और कविता कृष्णमूर्ति के बात श्रेया घोषाल सबसे पॉप्युलर फीमेल सिंगर हैं।
Image credits: our own
Hindi
श्रेया घोषाल ने छोटी उम्र में किए बड़े कारनामे
श्रेया घोषाल ने महज़ 16 साल की उम्र में नेशनल अवार्ड जीता था है। उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट में साइन किया गया था।
Image credits: our own
Hindi
श्रेया घोषाल जीत चुकी चार नेशनल अवॉर्ड
श्रेया घोषाल अपने करियर में 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड्स जीत चुकी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अमेरिकी स्टेट 'ऑहियो' में 26 जून को श्रेया घोषाल डे मनाया जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेया घोषाल की कुल संपत्ति 182 CR है।