Pankaj Tripathi स्टारर मैं अटल हूं एक खास कम्यूनिटी को बेहद पसंद आई थी। पूर्व पीएम की लाइफ पर बेस्ड ये मूवी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।
ZEE5 ने अपने इंस्टाग्राम पर पंकज त्रिपाठी-स्टारर मैं अटल हूं का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें लिखा था, "शुरू करो तैयारी, आ रहे हैं अटल बिहारी !
#MainAtalHoon का प्रीमियर 14 मार्च को, केवल #ZEE5 पर।" यह फिल्म 14 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
नेटिज़न्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रिएक्ट किया है। एक शख्स ने लिखा था, "आखिरकार अटल बिहार वाजपेयी के रूप में पंकज त्रिपाठी का शानदार परफॉरमेंस देखने को मिलेगा।"
रवि जाधव ने मैं अटल हूं का डायरेक्शन किया है, इससे पहले नटरंग और बालगंधर्व जैसी फिल्मों के लिए वे नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं ।
मैं अटल हूं, भारत के सबसे पॉप्युलर लीडर, भारत के एक्स प्राइम मिनिस्टर अटल बिहारी वाजपेयी की लाइफ और पॉलिटिकल करियर पर बेस्ड है।
मैं अटल हूं, भारत के सबसे पॉप्युलर लीडर, भारत के एक्स प्राइम मिनिस्टर अटल बिहारी वाजपेयी की लाइफ और पॉलिटिकल करियर पर बेस्ड है।
अटल बिहारी पॉलीटीशियन के अलावा कवि, और जननेता भी थे। उन्हें विपक्षी पार्टी भी पसंद करती थीं।
अटल बिहारी से मिलने के बाद एक बार भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि ये लड़का एक दिन भारत का प्राइम मिनिस्टर बनेगा ।
पंकज त्रिपाठी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए पुराने इंटरव्यू कहा, "हमारे ग्रेट लीडर अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत रिसपेक्ट की बात थी।
भारत के लिए उनके विजन के बारे में भी हमें जानकारी हुई । मैं आज बहुत एक्साइटेड महसूस कर रहा हूं क्योंकि हम 'मैं अटल हूं' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं।''