Hindi

Main Atal Hoon: Pankaj Tripathi की धांसू मूवी OTT पर हो रही रिलीज़

Hindi

मैं अटल हूं, ओटीटी पर होगी रिलीज़

 Pankaj Tripathi  स्टारर मैं अटल हूं एक खास कम्यूनिटी को बेहद पसंद आई थी। पूर्व पीएम की लाइफ पर बेस्ड ये मूवी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

"शुरू करो तैयारी, आ रहे हैं अटल बिहारी !

ZEE5 ने अपने इंस्टाग्राम पर पंकज त्रिपाठी-स्टारर मैं अटल हूं का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें लिखा था, "शुरू करो तैयारी, आ रहे हैं अटल बिहारी !

Image credits: Social Media
Hindi

ZEE 5 ने दिया स्पेशल पोस्ट

#MainAtalHoon का प्रीमियर 14 मार्च को, केवल #ZEE5 पर।" यह फिल्म 14 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस बोले- बेसब्री से इंतजार है

नेटिज़न्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रिएक्ट किया है। एक शख्स ने लिखा था, "आखिरकार अटल बिहार वाजपेयी के रूप में पंकज त्रिपाठी का शानदार परफॉरमेंस देखने को मिलेगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

नेशनल अवार्ड विनर ने किया मैं अटल हूं का डायरेक्शन

रवि जाधव ने मैं अटल हूं का डायरेक्शन किया है, इससे पहले नटरंग और बालगंधर्व जैसी फिल्मों के लिए वे नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं ।

Image credits: Social Media
Hindi

अटल बिहारी वाजपेयी की लाइफ पर बेस्ड - मैं अटल हूं

मैं अटल हूं, भारत के सबसे पॉप्युलर लीडर, भारत के एक्स प्राइम मिनिस्टर अटल बिहारी वाजपेयी की लाइफ और पॉलिटिकल करियर पर बेस्ड है।

Image credits: Social Media
Hindi

अटल बिहारी वाजपेयी की लाइफ पर बेस्ड - मैं अटल हूं

मैं अटल हूं, भारत के सबसे पॉप्युलर लीडर, भारत के एक्स प्राइम मिनिस्टर अटल बिहारी वाजपेयी की लाइफ और पॉलिटिकल करियर पर बेस्ड है।

Image credits: Social Media
Hindi

अटलजी हर रूप में किए गए पसंद

अटल बिहारी पॉलीटीशियन के अलावा कवि, और जननेता भी थे। उन्हें विपक्षी पार्टी भी पसंद करती थीं। 

Image credits: Social Media
Hindi

पंडित नेहरू ने कर दी थी भविष्यवाणी

अटल बिहारी से मिलने के बाद एक बार भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि ये लड़का एक दिन भारत का प्राइम मिनिस्टर बनेगा ।

Image credits: Social Media
Hindi

अटल बिहारी वाजपेयी से बेहद प्रभावित हैं पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए पुराने इंटरव्यू कहा, "हमारे ग्रेट लीडर अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत रिसपेक्ट की बात थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पंकज त्रिपाठी ने किया अटल बिहारी पर गहरी रिसर्च

भारत के लिए उनके विजन के बारे में भी हमें जानकारी हुई । मैं आज बहुत एक्साइटेड महसूस कर रहा हूं क्योंकि हम 'मैं अटल हूं' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं।''

Image credits: Social Media

2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्म बनी शैतान, TOP 10 लिस्ट

भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म ! कोई स्टार नहीं, जगह-जगह बने मंदिर

कौन सी वो 7 फिल्में जिनके तीसरे पार्ट का सबको इंतजार, 3 आएगी 2024 में

Nudeहोने का प्रॉमिस,गिफ्ट में दी यूज्ड Bikini !फैलाई खुद की मौत की खबर