जय संतोषी माँ ( Jai Santoshi Maa ) मूवी रिलीज़ होते ही ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की थी । जगह-जगह संतोषी माँ के मंदिर स्थापित हो गए थे।
जय संतोषी माँ में कानन कौशल, आशीष कुमार और अनीता गुहा ने लीड रोल निभाया था। इस मूवी में कोई बड़ी स्टार कास्ट मौजूद नहीं थी। इसमें भारत भूषण ही एकमात्र बड़े स्टार थे।
जय संतोषी मां, केवल 25 लाख रुपए के बजट में बनी थी। जो उस समय भी किसी मूवी की मेकिंग के लिए भी बेहद कम रकम थी।
रिलीज़ होने के बाद जय संतोषी मां मूवी ने दुनिया भर में 5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी । बॉक्स ऑफिस पर महीनों तक हाउसफुल का बोर्ड टंगा रहता था।
सितंबर 1975 में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन की शोले रिलीज़ हुई थी। इस मूवी ने 15 करोड़ रुपये कमाए थे।
शोल का बजट जय संतोषी मां से कई गुना ज्यादा था, वहीं इसमें बड़ी स्टार कास्ट भी थी। इसलिए भक्ति फिल्म को शोले से ज्यादा बड़ी हिट माना गया था।
जय संतोषी मां ने धार्मिक बदलाव लाया था । इस मूवी के रिलीज़ के बाद संतोषी माता को मानने वालों की एकदम से तादाद बढ़ गई थी।
फिल्म की रिलीज के पहले संतोषी मां को उत्तर भारत में ही पूजा जाता था। लेकिन फिल्म में उनकी महिमा को देखकर पूरे देश में मंदिर और कर्मकांड शुरु हो गए थे।