Bollywood

भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म ! कोई स्टार नहीं, जगह-जगह बने मंदिर

Image credits: Youtube

पूरे देश में दौड़ी भक्ति की नई लहर

जय संतोषी माँ ( Jai Santoshi Maa ) मूवी रिलीज़ होते ही ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की थी । जगह-जगह संतोषी माँ के मंदिर स्थापित हो गए थे। 

Image credits: Youtube

जय संतोषी मां में नहीं थी कोई बड़ी स्टार कास्ट

जय संतोषी माँ में कानन कौशल, आशीष कुमार और अनीता गुहा ने लीड रोल निभाया था। इस मूवी में कोई बड़ी स्टार कास्ट मौजूद नहीं थी। इसमें भारत भूषण ही एकमात्र बड़े स्टार थे।

Image credits: Youtube

लो बजट मूवी थी जय संतोषी मां

जय संतोषी मां, केवल 25 लाख रुपए के बजट में बनी थी। जो उस समय भी किसी मूवी की मेकिंग के लिए भी बेहद कम रकम थी।

Image credits: social media

विजय शर्मा ने किया था जय संतोषी माँ का डायरेक्शन

रिलीज़ होने के बाद जय संतोषी मां मूवी ने दुनिया भर में 5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी । बॉक्स ऑफिस पर महीनों तक हाउसफुल का बोर्ड टंगा रहता था।

Image credits: Youtube

शोले की रिलीज़ के बाद घटी जय संतोषी माँ मूवी की कमाई

सितंबर 1975 में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन की शोले रिलीज़ हुई थी। इस मूवी ने 15 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image credits: Youtube

शोले के मुकाबले जय संतोषी मां को माना गया बड़ी हिट

शोल का बजट जय संतोषी मां से कई गुना ज्यादा था, वहीं इसमें बड़ी स्टार कास्ट  भी थी। इसलिए भक्ति फिल्म को शोले से ज्यादा बड़ी हिट माना गया था।

Image credits: Youtube

जय संतोषी मां की रिलीज़ के बाद भक्तों को मिली नई उम्मीद

जय संतोषी मां ने धार्मिक बदलाव लाया था । इस मूवी के रिलीज़ के बाद संतोषी माता को मानने वालों की एकदम से तादाद बढ़ गई थी।

Image credits: Youtube

मां संतोषी में बढी भक्तों की आस्था

 फिल्म की रिलीज के पहले संतोषी मां को उत्तर भारत में ही पूजा जाता था। लेकिन फिल्म में उनकी महिमा को देखकर पूरे देश में मंदिर और कर्मकांड शुरु हो गए थे। 

Image credits: Youtube