बॉलीवुड के 8 महंगे तलाक, जानें किसे चुकानी पड़ी सबसे मोटी रकम
Bollywood Mar 10 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक
बॉलीवुड में ऐसे कई तलाक हुए जो काफी महंगे रहे। इसमें पति को तलाक के बदले अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ी।
Image credits: instagram
Hindi
मलाइका अरोड़ा ने की तलाक पर बात
हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ ने अरबाज खान से तलाक को लेकर बात की। बता दें कि अरबाज ने तलाक के लिए मलाइका को 15 करोड़ रुपए एलिमनी दी थी।
Image credits: instagram
Hindi
सैफ अली खान-अमृता सिंह
सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अमृता सिंह को अपनी आधी दौलत, 5 करोड़ रुपए और 18 साल तक उनके बच्चों का खर्च उठाने के लिए पैसे देने पड़े थे।
Image credits: instagram
Hindi
संजय दत्त-रिया पिल्लई
संजय दत्त ने रिया पिल्लई को तलाक के बदले 8 करोड़ रुपए और एक महंगी गाड़ी दी थी। इतना ही नहीं संजय ने रिया का खर्च तब तक उठाया था जब तक वो लिएंडर पेस के बच्चे की मां नहीं बनी थीं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रभुदेवा-रामलता
प्रभुदेवा को पत्नी रामलता को तलाक के बदले 20 से 25 करोड़ की प्रॉपर्टी, दो महंगी गाड़ियां और 10 लाख रुपए दिए थे।
Image credits: instagram
Hindi
फरहान अख्तर-अधुना भबानी
अधुना भबानी को फरहान अख्तर से न सिर्फ तलाक के लिए एलिमनी दी थी बल्कि करोड़ों का बंगला भी दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
आदित्य चोपड़ा-पायल खन्ना
कहा जाता है कि आदित्य चोपड़ा ने पायल खन्ना को तलाक के बदले 50 करोड़ दिए थे। हालांकि, एलिमनी का सही आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया।
Image credits: instagram
Hindi
करिश्मा कपूर-संजय कपूर
करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक भी काफी महंगा रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा को 7 करोड़ रुपए और मुंबई का एक आलीशान बंगला एलिमनी के तौर पर मिला था।
Image credits: instagram
Hindi
आमिर खान-रीना दत्ता
आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक भी बॉलीवुड में सबसे महंगा तलाक माना जाता है। हालांकि, आमिर ने रीना को तलाक के बदले कितनी रकम दी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ।