पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे A.K. Hangal ने 52 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया था।
Reddif.com के मुताबिक, एके हंगल ने एक इंटरव्यू में बताया था, "पार्टीशन के बाद, मैं पाकिस्तान में ही रहा लेकिन हिंदू और कम्युनिस्ट मेंटालिटी की वजह मुझे अरेस्ट कर लिया गया था।
एके हंगल के मुताबिक उन्होंने करीब दो साल जेल में बिताए। किसी भी बात का विरोध करने पर उनकी हरदिन पिटाई की जाती थी।
जेल से छूटने के बाद उनके संगठन के मुस्लिमों ने उन्हें 12 घंटों के अंदर पाकिस्तान छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया था ।
कश्मीरी पंडित फैमिली से ताल्लुक रखने वाले एके हंगल ने यंगऐज में पेशावर के थिएटर में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
एके हंगल ने 52 साल की उम्र में इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करते हुए 225 फिल्मों में काम किया था ।
8 फरवरी, 2011 को, एके हंगल ने मुंबई में फैशन डिजाइनर रियाज़ गंजी की समर लाइन के लिए व्हीलचेयर में रैंप वॉक किया था।
एके हंगल का शोल में बोला गया डायलॉग, इतना सन्नाटा क्यों है भाई आज भी लोगों की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है।