सुपरस्टार के साथ 16 फिल्में, 2 साल जेल, देश निकाला, अमिताभ ने की मदद
Bollywood Mar 10 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:AK Hangal
Hindi
आधी उम्र पार करने के बाद की फिल्मों में एंट्री
पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे A.K. Hangal ने 52 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया था।
Image credits: AK Hangal
Hindi
सरकार का विरोध करने पर हुई जेल
Reddif.com के मुताबिक, एके हंगल ने एक इंटरव्यू में बताया था, "पार्टीशन के बाद, मैं पाकिस्तान में ही रहा लेकिन हिंदू और कम्युनिस्ट मेंटालिटी की वजह मुझे अरेस्ट कर लिया गया था।
Image credits: AK Hangal
Hindi
2 साल बिताए जेल में
एके हंगल के मुताबिक उन्होंने करीब दो साल जेल में बिताए। किसी भी बात का विरोध करने पर उनकी हरदिन पिटाई की जाती थी।
Image credits: AK Hangal
Hindi
देश छोड़ने का मिला अल्टीमेटम
जेल से छूटने के बाद उनके संगठन के मुस्लिमों ने उन्हें 12 घंटों के अंदर पाकिस्तान छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया था ।
Image credits: social media
Hindi
पाकिस्तानी थिएटर कंपनी से शुरु की एक्टिंग
कश्मीरी पंडित फैमिली से ताल्लुक रखने वाले एके हंगल ने यंगऐज में पेशावर के थिएटर में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
Image credits: AK Hangal
Hindi
225 मूवी में की एक्टिंग
एके हंगल ने 52 साल की उम्र में इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करते हुए 225 फिल्मों में काम किया था ।
Image credits: AK Hangal
Hindi
एके हंगल को साल 2006 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
Image credits: AK Hangal
Hindi
एके हंगल ने व्हील चेयर पर किया रैंप वॉक
8 फरवरी, 2011 को, एके हंगल ने मुंबई में फैशन डिजाइनर रियाज़ गंजी की समर लाइन के लिए व्हीलचेयर में रैंप वॉक किया था।
Image credits: AK Hangal
Hindi
राजेश खन्ना के साथ 16 फिल्मों में किया काम
एके हंगल का शोल में बोला गया डायलॉग, इतना सन्नाटा क्यों है भाई आज भी लोगों की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है।