सलमान के कॉलेज के दिनों के दोस्त विंदू ने हाल ही में खुलासा किया कि सलमान दो चीजों के साथ समझौता नहीं करते हैं।
एक्टर विंदू दारा सिंह ने बताया है कि सलमान खान खाना और एक्सरसाइज के मामले में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं।
“सलमान कहते थे कि उन्होंने मेरी बॉडी को देखने के बाद एक्सरसाइज पर फोकस करना शुरु किया था।
विंदू ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में कहा कि वह ( सलमान खान) सुअर की तरह खाता है और कुत्ते की तरह वर्कआउट करता है ।
विंदू दारा सिंह ने कहा कि वह हमेशा सलमान खान से कहते थे कि वह इसे ( वर्कआउट) ज़्यादा कर रहे हैं। वे खाना भी दबा के खाते हैं।
“वह जितना खाना खाता है, उसे देखकर अगर हम सलमान से पूछें, 'भाई, यह सारा खाना कहां जाता है?' तो वह हमेशा जवाब देता है कि वह इसे वर्न कर देगा।
विंदु दारा सिंह ने बताया कि सलमान खान बॉलीवुड से जुड़े हर जरुरतमंद की मदद करते हैं।
विंदू ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि सलमान एक “wonderful soul” हैं। "मैं उससे बहुत प्यार करता हूं, वह सबकी मदद के लिए खड़ा रहता है।
सलमान खान लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वे हर महीने कम से कम 25-30 लाख रुपये दान करते थे । उनकी ये आदत आज भी जारी है।
सलमान खान आज भी अपने पिता सलीम खान से पॉकेट मनी लेते हैं ।
अजय देवगन की इन 10 फिल्मों ने की सबसे बड़ी ओपनिंग, शैतान इस नंबर पर
शैतान ने रिलीज के पहले दिन तोड़ा इनका रिकॉर्ड, जानें कितनी की कमाई
17 साल बाद ऐसे दिखने लगे दर्शील सफारी,आमिर खान के लिए आज भी पहली पसंद
Women's Day: हीरो पर भारी ये एक्ट्रेस, दनादन दीं 100 करोड़ी फिल्में