Hindi

Salman Khan सुअर की तरह खाते, कुत्ते की तरह...,किसने कही इतनी बड़ी बात

Hindi

विंदू दारा सिंह ने सलमान खान के खोले राज

सलमान के कॉलेज के दिनों के दोस्त विंदू ने हाल ही में खुलासा किया कि सलमान दो चीजों के साथ समझौता नहीं करते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

विंदू दारा सिंह का बड़ा खुलासा

एक्टर विंदू दारा सिंह ने बताया है कि सलमान खान खाना और एक्सरसाइज के मामले में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

विंदु दारा सिंह की फिटनेस से प्रभावित थे सलमान खान

“सलमान कहते थे कि उन्होंने मेरी बॉडी को देखने के बाद एक्सरसाइज पर फोकस करना शुरु किया था।

Image credits: Twitter
Hindi

फिटनेस को लेकर क्रेज़ी हैं सलमान खान

विंदू ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में कहा कि वह ( सलमान खान) सुअर की तरह खाता है और कुत्ते की तरह वर्कआउट करता है । 

Image credits: Twitter
Hindi

सलमान खान को पसंद वर्क आउट करना

विंदू दारा सिंह ने कहा कि वह हमेशा सलमान खान से कहते थे कि वह इसे ( वर्कआउट) ज़्यादा कर रहे हैं। वे खाना भी दबा के खाते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

सलमान खान जितना खाते हैं, उतना वर्क आउट भी करते हैं

“वह जितना खाना खाता है, उसे देखकर अगर हम सलमान से पूछें, 'भाई, यह सारा खाना कहां जाता है?' तो वह हमेशा जवाब देता है कि वह इसे वर्न कर देगा।

Image credits: Twitter
Hindi

सलमान खान है मसीहा !

विंदु दारा सिंह ने बताया कि सलमान खान बॉलीवुड से जुड़े हर जरुरतमंद की मदद करते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

विंदु दारा सिंह ने की सलमान खान की जमकर तारीफ

विंदू ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि सलमान एक “wonderful soul” हैं। "मैं उससे बहुत प्यार करता हूं, वह सबकी मदद के लिए खड़ा रहता है।

Image credits: Twitter
Hindi

सलमान खान है सबसे बड़े मददगार : विंदु दारा सिंह

सलमान खान लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वे हर महीने कम से कम 25-30 लाख रुपये दान करते थे । उनकी ये आदत आज भी जारी है।

Image credits: Social Media
Hindi

विंदु दारा सिंह ने बताई सलमान खान की हकीकत

सलमान खान आज भी अपने पिता सलीम खान से पॉकेट मनी लेते हैं ।

Image credits: Twitter

अजय देवगन की इन 10 फिल्मों ने की सबसे बड़ी ओपनिंग, शैतान इस नंबर पर

शैतान ने रिलीज के पहले दिन तोड़ा इनका रिकॉर्ड, जानें कितनी की कमाई

17 साल बाद ऐसे दिखने लगे दर्शील सफारी,आमिर खान के लिए आज भी पहली पसंद

Women's Day: हीरो पर भारी ये एक्ट्रेस, दनादन दीं 100 करोड़ी फिल्में