Women's Day: हीरो पर भारी ये एक्ट्रेस, दनादन दीं 100 करोड़ी फिल्में
Bollywood Mar 08 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
बहुत टेलेंटेड हैं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने बीते एक दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया है, इसमें से कई मूवी उन्होंने अपने दम पर हिट कराईं हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हिट फिल्मों की कतार में सबसे आगे खड़ी हैं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की कम से कम तीन फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। ये आंकड़ा उन्हें अपनी समकालीन ( कॉम्पीटिटव ) एक्ट्रेस से आगे खड़ा करता है।
Image credits: Instagram
Hindi
Gangubai Kathiawadi
आलिया भट्ट की लीड रोल वाली गंगूबाई कठियाबाड़ी ने 212 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Image credits: Instagram
Hindi
Raazi
राज़ी ( Raazi ) में भी आलिया भट्ट का लीड रोल था। इस फिल्म ने 196 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Image credits: our own
Hindi
Dear Zindagi
डियर जिंदगी ( Dear Zindagi ) को भी आलिया भट्ट ने अपने दम पर हिट कराया था । इस मूवी ने 135 करोड़ की कमाई की थी।
Image credits: Instagram
Hindi
RRR ने कमाए 1300 करोड़ रुपए
आलिया भट्ट की RRR पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर मूवी है, जिसने दुनिया भर में 1300 करोड़ रुपये कमाए है । एसएस राजामौली की फिल्म में आलिया, अजय देवगन और श्रिया सरन ने कैमियो किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
Kangana Ranaut की दो फिल्मों ने कमाए 100 करोडृ
आलिया भट्ट के बाद Kangana Ranaut की लीड रोल वाली दो फिल्मों तनु वेड्स मनु रिट्रन्स ( Tanu Weds Manu Retruns) और मणिकर्णिका ( Manikarnika ) ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।