Hindi

Ambani party में आखिर क्यों किया डांस, Aamir Khan ने अब बताई सच्चाई

Hindi

लापता लेडीज के प्रमोशन में जुटे आमिर खान

आमिर खान इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो में एक्स वाइफ किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का सपोर्ट कर रहे हैं । हाल ही में एक्टर QnA सेशन में फैंस के साथ रुबरू हुए।

Image credits: Our own
Hindi

रईसों की शादी में क्यों नाचने पहुंचे आमिर खान

एक शख्स ने उनसे पूछा कि जामनगर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में क्यों डांस किया, जबकि अपनी बेटी इरा खान की शादी में उन्होंने डांस नहीं किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान ने दी सफाई

इस पर आमिर ने कहा कि “डांस तो मैंने अपनी बेटी की शादी में भी किया और मुकेश के बेटे की शादी में भी किया क्योंकि वे मेरे बहुत ही करीबी दोस्त हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आमिर खान ने आगे कहा

नीता, मुकेश और उनके बच्चे मेरी फैमिली की तरह हैं। मैं उनकी शादी में डांस करता हूं, वो भी मेरी शादी ( खुशियों) में डांस करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आमिर खान नहीं बनाते शाहरुख स्टाइल की मूवी

एक नेटीजन्स ने कहा, आप शाहरुख की 'पठान' जैसी फिल्में बनाइए। इस पर आमिर खान ने “यार शाहरुख बना रहा है । मैं बनाता हूं लापता लेडीज, आप वो देखो।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान ने लापता लेडीज़ का किया सपोर्ट

आमिर खान ने लाइव वीडियो में एक पाइप निकालकर उसे लाइटर से जलाया, कहा, "अगर आपकी कोई फिल्म अच्छी लगी जिसमें स्टार न हों तो उसे जरूर सपोर्ट करें।"

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान बर्थडे पर फिर रूबरू होंगे फैंस के साथ

आमिर ने 14 मार्च को अपने बर्थडे पर एक और लाइव सेशन आयोजित करने का वादा किया है। उन्होंने ये सेशल अपकमिंग मूवी सितारे ज़मीन पर के सेट पर आयोजित किया था।

Image credits: Facebook

अवंतिका को छोड़ा, अब लेखा से नजदीकियां बढ़ा रहे Aamir Khan के भांजे

500+ फिल्में, हर किरदार में असरदार है ये सीनियर एक्टर, 450 CR नेटवर्थ

बॉलीवुड के 9 सबसे अमीर स्टार किड्स, इस नंबर पर आती हैं जान्हवी कपूर

Janhvi Kapoor को आखिर कब हुआ प्यार, BF को इस नाम से हैं बुलाती