Ambani party में आखिर क्यों किया डांस, Aamir Khan ने अब बताई सच्चाई
Bollywood Mar 07 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
लापता लेडीज के प्रमोशन में जुटे आमिर खान
आमिर खान इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो में एक्स वाइफ किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का सपोर्ट कर रहे हैं । हाल ही में एक्टर QnA सेशन में फैंस के साथ रुबरू हुए।
Image credits: Our own
Hindi
रईसों की शादी में क्यों नाचने पहुंचे आमिर खान
एक शख्स ने उनसे पूछा कि जामनगर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में क्यों डांस किया, जबकि अपनी बेटी इरा खान की शादी में उन्होंने डांस नहीं किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान ने दी सफाई
इस पर आमिर ने कहा कि “डांस तो मैंने अपनी बेटी की शादी में भी किया और मुकेश के बेटे की शादी में भी किया क्योंकि वे मेरे बहुत ही करीबी दोस्त हैं।
Image credits: Our own
Hindi
आमिर खान ने आगे कहा
नीता, मुकेश और उनके बच्चे मेरी फैमिली की तरह हैं। मैं उनकी शादी में डांस करता हूं, वो भी मेरी शादी ( खुशियों) में डांस करते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
आमिर खान नहीं बनाते शाहरुख स्टाइल की मूवी
एक नेटीजन्स ने कहा, आप शाहरुख की 'पठान' जैसी फिल्में बनाइए। इस पर आमिर खान ने “यार शाहरुख बना रहा है । मैं बनाता हूं लापता लेडीज, आप वो देखो।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान ने लापता लेडीज़ का किया सपोर्ट
आमिर खान ने लाइव वीडियो में एक पाइप निकालकर उसे लाइटर से जलाया, कहा, "अगर आपकी कोई फिल्म अच्छी लगी जिसमें स्टार न हों तो उसे जरूर सपोर्ट करें।"
Image credits: instagram
Hindi
आमिर खान बर्थडे पर फिर रूबरू होंगे फैंस के साथ
आमिर ने 14 मार्च को अपने बर्थडे पर एक और लाइव सेशन आयोजित करने का वादा किया है। उन्होंने ये सेशल अपकमिंग मूवी सितारे ज़मीन पर के सेट पर आयोजित किया था।