Hindi

17 साल बाद ऐसे दिखने लगे दर्शील सफारी,आमिर खान के लिए आज भी पहली पसंद

Hindi

तारे ज़मीन के फेम दर्शील सफारी 9 मार्च को 27 साल के हो गए हैं।

Image credits: Darsheel Safary instagram
Hindi

'तारे ज़मीन पर' के लिए ऐसे हुआ सिलेक्शन

गुजराती जैन फैमिली में जन्मे दर्शील को श्यामक डाबर के डांस क्लास में सबसे पहले स्पॉट किया गया था।

Image credits: Darsheel Safary instagram
Hindi

आमिर खान को भा गई दर्शील की मासूमियत

सैकड़ों बच्चों का ऑडीशन के बाद दर्शील सफारी को  तारे ज़मीन के लिए सिलेक्ट किया गया था।

Image credits: Darsheel Safary instagram
Hindi

तारे ज़मीन पर से मिली ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी

साल 2007 में ‘तारे जमीन पर’रिलीज हुई थी। वहीं दर्शील सफारी इस मूवी के बाद घर- घर में पहचाने जाने लगे थे।

Image credits: Darsheel Safary instagram
Hindi

दर्शील सफारी नहीं दे पाए फिर कोई बड़ी हिट

बीते 17 सालों में दर्शील सफारी ने चुनिंदा फिल्मों में काम किया है। हालांकि वो तारे ज़मीन पर जैसी सक्सेस हासिल नहीं कर पाए हैं।

Image credits: Darsheel Safary instagram
Hindi

'सितारे ज़मीन पर' में दर्शील सफारी आएंगे नज़र !

दर्शील सफारी एक बार फिर आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' में अहम रोल निभा सकते हैं। 

Image credits: Darsheel Safary instagram
Hindi

दर्शील सफारी ने दी फैंस को दी जानकारी

दर्शील सफारी ने  इस बात की हिंट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की है।

Image credits: Darsheel Safary instagram
Hindi

दर्शील सफारी ने सितारे ज़मीन पर के लिए दिया हिंट

दर्शील सफारी ने  आमिर खान के साथ अपने ऐड के लिए लिखा, ‘बूम.. 16 साल बाद, हम फिर से साथ हैं। इमोशनल ? हां.. थोड़ा था.. चार्ज्ड ?  जल्द कुछ बड़ा खुलासा होने वाला है। 4 डेज टु गो..’

Image credits: Darsheel Safary instagram
Hindi

दर्शील के फैंस ने किया रिएक्ट

दर्शील के इस पोस्ट के बाद लोगों को फिल्म में उनके नए लुक को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है । वहीं फैंस ने एक्टर को शुभकामनाएं दी हैं। 

Image credits: Darsheel Safary instagram

Women's Day: हीरो पर भारी ये एक्ट्रेस, दनादन दीं 100 करोड़ी फिल्में

Women's Day 2024: शक्तिशाली महिलाओं की कहानी दिखाती हैं ये 7 फिल्में

Mahashivratri 2024 : इन फिल्मों में होता है शिव महिमा का दर्शन

Ambani party में आखिर क्यों किया डांस, Aamir Khan ने अब बताई सच्चाई