14 फरवरी 2019 को CRPF के काफिले पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला किया गया था ।
पुलवामा में बारूद से भरी एक कार को आतंकियों ने सैनिकों को ले जा रहे ट्रक से टकरा दिया गया था। इसमें 40 जवानों की शहादत हुई थी ।
पुलवामा हमले के 12 दिन बाद इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था।
एयरफोर्स ने पीओके में घुसने के लिए ग्वालियर एयरबेस से मिराज 2000 फाइटर जेट ने उड़ान भरी थी ।
रात करीब 3 बजे 12 मिराज विमानों ने पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों नेस्तनाबूत कर दिया था। इसमें 200 से ज्यादा आंतकी मारे गए थे।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर में भी पुलवामा अटैक के बाद भारत की एयर स्ट्राइक को दिखाया गया है।
15 जनवरी को रिलीज़ किए गए फाइटर के ट्रेलर में एयर स्ट्राइक की झलक देखने को मिलती है। फिल्म के सीन में पाकिस्तान में भारी तबाही को दिखाया गया है।
फाइटर में ऋतिक रोशन आतंकियों के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक को लीड करते दिख रहे हैं।
फाइटर में लड़ाकू विमानों के साथ ज़बरदस्त फाइट सीन देखने को मिलता हैं। इंडियन आर्मी की ताकत और पराक्रम को दिखाया गया है।