Hindi

COVID के बाद SRK ने लगाई 100 करोड़ी फिल्मों की हैट्रिक, पर नं. 1 कोई और

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर 'Dunki' ने कमाए 100 करोड़+

शाहरुख़ खान की फिल्म 'Dunki' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन में लगभग 128 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

Image credits: Instagram
Hindi

शाहरुख़ खान की 100 करोड़ कमाई की हैट्रिक

'डंकी' के साथ ही शाहरुख़ खान ने 100 करोड़ी फिल्मों की हैट्रिक लगा दी है। इससे पहले उनकी 'पठान' और 'जवान' बैक टू बैक 100 करोड़ रुपए की कमाई को पार कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इतनी रही थी 'पठान' और 'जवान' की कमाई

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 'पठान' ने 543 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया तो वहीं 'जवान' की कमाई 643.87 करोड़ रुपए रही।

Image credits: Instagram
Hindi

COVID के बाद 100 करोड़ की हैट्रिक वाले दूसरे स्टार SRK

शाहरुख़ खान के COVID-19 के बाद बैक टू बैक तीन 100 करोड़ी फ़िल्में देने वाले दूसरे स्टार बने हैं। ऐसा करने वाले पहले एक्टर रणबीर कपूर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रणबीर कपूर की ये तीन फ़िल्में बैक टू बैक 100 करोड़ पार

रणबीर कपूर की तीन फ़िल्में 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा', 'तू झूठी मैं मक्कार' और 'एनिमल' बैक टू बैक 100 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रणबीर कपूर की हैट्रिक वाली फिल्मों की कमाई कितनी हुई?

रणबीर कपूर की हैट्रिक वाली फिल्मों की कमाई की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' ने 257.44 करोड़, 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 149 करोड़ और 'एनिमल' ने 538 करोड़ की कमाई की।

Image credits: Instagram
Hindi

कुल कमाई के मामले में शाहरुख़ खान रणबीर कपूर पर भारी

अगर हैट्रिक की कुल कमाई की बात करें तो SRK की तीनों फिल्मों ने मिलकर 1314.87 करोड़ रुपए कमाए। वहीं रणबीर की तीनों फिल्मों का कलेक्शन 944.44 करोड़ रुपए रहा।

Image credits: Instagram

अरबाज-शुरा ने खान परिवार के सामने कबूल किया निकाह, देखें इनसाइड PHOTO

Dunki V/S Salaar : SRK की डंकी ने Christmas पर छापे जमकर नोट

5 साल में सलमान खान ने 9 मूवी पर लगाए करोड़ों, जाने घाटा हुआ या मुनाफा

नई भाभी शुरा के साथ दिखीं सलमान खान की लाडली बहन की बॉन्डिंग, PHOTOS