Hindi

Dunki V/S Salaar : SRK की डंकी ने Christmas पर छापे जमकर नोट

Hindi

डंकी ने थिएटर पर बनाई पकड़

शाहरुख खान हालिया रिलीज़ मूवी डंकी बंपर कमाई कर रही है। ओपनिंग से लेकर छठे दिन तक मूवी ने लगभग एक समान स्पीड बरकरार रखी है।

Image credits: instagram
Hindi

ओपनिंड का पर डंकी का कलेक्शन

तापसी पन्नू स्टारर डंकी ने अपने रिलीज डे पर भारत में कुल 29.2 करोड़ का कलेक्शन किया था ।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की सलार भी नहीं रोक पाई रफ्तार

डंकी ने 22 दिसंबर को अपनी रिलीज के दूसरे दिन 20 करोड़ रुपए कमाए थे। बता दें कि इसी दिन प्रभास की सलार भी रिलीज़ हुई थी ।

Image credits: instagram
Hindi

डंकी ने तीसरे दिन जुटाई इतनी रकम

डंकी ने 23 दिसंबर को 24.5 करोड़ का कलेक्शन किया था ।

Image credits: instagram
Hindi

चौथें दिन बढा कलेक्शन

विक्की कौशल की मूवी डंकी ने 24 दिसंबर को 29 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

डंकी की पांचवे और छठे दिन की कमाई

डंकी ने पांचवे दिन यानि 25 दिसंबर को 22.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं छठे दिन एकदम शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक डंकी ने 20 से 22 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Dunki V/S Salaar

किंग खान की फिल्म अब तक छह दिनों में 150 करोड़ का कलेक्शन को क्रॉस कर चुकी है। वहीं प्रभास की सलार ने दुनियाभर में 450 करोड़ की कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

राजकुमार हिरानी ने किया डंकी को डायरेक्ट

थ्री इडियट और मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहे मुन्ना भाई के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डंकी का निर्देशन किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेसीडेंट हाउस में हुई डंकी की स्क्रीनिंग

शाहरुख खान की 'डंकी' की राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई है। वहीं कई दूतावासों में इस फिल्म को दिखाया गया है।

Image credits: YouTube

5 साल में सलमान खान ने 9 मूवी पर लगाए करोड़ों, जाने घाटा हुआ या मुनाफा

नई भाभी शुरा के साथ दिखीं सलमान खान की लाडली बहन की बॉन्डिंग, PHOTOS

First Photo: कंजी आंखों वाली है रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की क्यूट बेटी

क्रिसमस पर 7 साल में ये 10 फ़िल्में रिलीज हुईं, एक ने तो 2000 करोड़ कमाए