वो बात जिस पर टिका अभिषेक बच्चन के साथ रिश्ता ! ऐश्वर्या राय का खुलासा
Hindi

वो बात जिस पर टिका अभिषेक बच्चन के साथ रिश्ता ! ऐश्वर्या राय का खुलासा

अभिषेक-ऐश्वर्या का रिश्ता
Hindi

अभिषेक-ऐश्वर्या का रिश्ता

ऐश्वर्या राय बच्चन का अभिषेक बच्चन के बीच कैसा रिश्ता है, क्या दोनों के बीच अनबन या अलगाव जैसे हालात हैं। अक्सर ये बात मीडिया की सुर्खियां बनती हैं।

Image credits: Social Media
यहां से शुरु हुई तलाक की अटकलें
Hindi

यहां से शुरु हुई तलाक की अटकलें

ऐश्वर्या राय और अभिषेक की शादी टूटने की अटकलें को तब हवा लगी जब बच्चन फैमिली के किसी भी मेंबर ने 1 नवंबर को ऐश्वर्या के 51 वे बर्थ र्ड पर उन्हें बधाई नहीं दी थी।

Image credits: Social Media
हर रिश्ते में कुछ बातों पर होता है मतभेद
Hindi

हर रिश्ते में कुछ बातों पर होता है मतभेद

इससे पहले फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में, ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया, "हमें बहुत कुछ एडजस्ट करना होता है। दोनों तरफ से सहमति और असहमति होती रहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

बात करते रहना जरुरी

ऐश्वर्या ने कहा था कि हालात जैसे भी हों लेकिन कम्युनिकेशन होते रहना चाहिए। ये कुछ ऐसा है जिस पर मैंने हमेशा विश्वास किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

हमारे बीच कभी बंद नहीं होता संवाद

ऐश्वर्या ने आगे कहा, "अभिषेक ने हमेशा से इस बात की रिस्पेक्ट की है। एक रिश्ते में कम्यूनिकेशन बेहद अहम होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

पति- पत्नी के बीच विवादों का टालना सही नहीं

मिसेज बच्चन ने बताया कि, क्या ये सब फ्रेंडशिप से शुरू नहीं होता है ? दोस्ती क्या है? मैं उनमें से नहीं हूं जो कहते हैं, 'ठीक है इसे आज के लिए खत्म करते हैं, इसे कल पर मत ले जाओ।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

एक-दूसरे को समय देना भी जरुरी

ऐश्वर्या राय मानती हैं कि प्रत्येक दिन आपको टाइम देना होगा, आप एक साथ अपना समय कैसे शेयर करते हैं, इसके बारे में खुले विचारों वाला होना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

रिश्तों में सम्मान का होना जरुरी

ताल एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इसका मतलब अपने पार्टनर की रिस्पेक्ट करना और उसके प्रति इमोशनल होना भी है।"

Image credits: instagram

वो मूवी, जो 5 हीरोइनों ने छोड़ी, फिर ऐश्वर्या ने किया 2 हीरो संग रोमांस

बॉलीवुड में धमाका! ये 5 Star Kids करेंगे धांसू एंट्री

वो साइड हीरो जिसकी महीने में करोड़ों की कमाई, देखें 'चूचा' की नेटवर्थ

वो एक्ट्रेस जिसने CAA को बताया रॉलेट एक्ट,MODI सरकार के खिलाफ हुई मुखर