Aishwarya rai क्यों कहलाती हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला? जानें वजह
Hindi

Aishwarya rai क्यों कहलाती हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला? जानें वजह

ऐप ने किया फेस एनालिसिस
Hindi

ऐप ने किया फेस एनालिसिस

ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक माना जाता है। एक फेशियल एनालिसिस ऐप ने इसकी डिटेल में  बताया कि उनके Feminine Faces उन्हें सबसे अलग बनाता है। 

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
ऐश्वर्या राय के चेहरे की खासियत
Hindi

ऐश्वर्या राय के चेहरे की खासियत

क्यूव्स स्टूडियो द्वारा हाल ही में पोस्ट किए गए एक वीडियो में ऐश्वर्या के चेहरे की खासियत को एनालिसिस किया गया है। इसकी डिटेलऑनलाइन  शेयर की गई है।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
आंखों और आइब्रो में परफेक्ट कॉम्बीनेशन
Hindi

आंखों और आइब्रो में परफेक्ट कॉम्बीनेशन

ऐश्वर्या के चेहरे की सुंदरता बिल्कुल किताबों की तरह है। स्टडी उनकी 'धनुषाकार भौहें', 'low hairline', 'शानदार होंठ और बड़ीबड़ी आँखें' बताई गई हैं।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

बेहद आकर्षक ऐश का चेहरा

ऐस्वर्या  के साइड प्रोफाइल में एक straight, flat forehead' है, फेस कट उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बनाती है।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

ऐश के चेहरे से नजर हटाना होता है मुश्किल

चेहरे को महिलाओं की सुंदरता का आधार माना जाता है, एनालिसिस के मुताबिक ऐश्वर्या का चेहरा सबसे अधिक 'feminine faces' में से एक है, इसी वजह से उन्हें इतना सुंदर माना जाता है।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

इरुवर से की ऐश ने शुरुआत

ऐश्वर्या ने मणि रत्नम की 1997 की तमिल फिल्म इरुवर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म और प्यार हो गया में भी काम किया, जो उसी साल रिलीज़ हुई थी।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

ऐश्वर्या की हिट मूवी

ऐश्वर्या को हम दिल दे चुके सनम, देवदास और जोधा अकबर जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड में पहचान बनाई। वह लोरियल की ग्लोबल एंबेसडर हैं और हर साल कान फिल्म फेस्टिवल में पार्टीसिपेट करती हैं।

Image credits: pinterest

Jaffar Express Hijack: हाईजैक पर बेस्ड 10 मूवी, अभी OTT पर देख डालें

जिस साल आई थी Sooryavansham, ये थीं उस साल की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में

Amitabh Bachchan, परवीन की ये फिल्म थी हॉलीवुड की रिमेक, लूट लिया BO

अमिताभ बच्चन का PAK से खास कनेक्शन, आतंकियों के गढ़ में SRK का ये घर ?