Amitabh Bachchan, परवीन की ये फिल्म थी हॉलीवुड की रिमेक, लूट लिया BO
Bollywood Mar 27 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
अमिताभ के साथ जम गई परवीन बॉबी की जोड़ी
परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन ने कई बॉलीवुड मूवी में काम किया है। ये सुपरहिट जोड़ी सबसे पहले 1974 में आई फिल्म मजबूर में साथ नज़र आए थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
मजबूर की स्टार कास्ट
मजबूर का डायरेक्शन रवि टंडन ने किया था, इसकी कहानीर सलीम-जावेद ने इसे लिखी थी। प्राण, फरीदा जलाल, सुलोचना लाटकर, डी.के. सप्रू, इफ्तिखार, सत्येन कप्पू और रहमान भी अहम रोल में थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साउथ इंडस्ट्री ने भी इस कहनी पर बनाई मूवी
मजबूर के सुपरहिट होने के बाद तेलुगु में राजा (1976) तमिल में नान वज़हवाइपेन (1979) और मलयालम में ई कैकालिल (1986)में करके रिमेक बनाए गए थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बॉलीवुड में फिर इसी सब्जेक्ट पर बनी मूवी
2008 में रिलीज फ़िल्म जिमी भी अमिताभ और परवीन बॉबी की मजबूर से ही इंस्पायर थी। हालांकि ये एक ऐवरेज मूवी साबित हुई थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अमिताभ - परवीन की सुपरहिट मूवी
मजबूर के बाद अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी ने अमर अकबर एंथनी, काला पत्थर, सुहाग और शान जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
हिट थे मजबूर के गाने
मजबूर का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने तैयार किया था । इसके सुपरहिट गाने आनंद बख्शी ने लिखे थे। फिल्म को रवि टंडन ने डायरेक्ट किया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
मजबूर ने की 6 गुना से ज्यादा की कमाई
23 लाख रुपये में बनी इस मूवी ने 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
हॉलीवुड मूवी से इंस्पायर थी मजबूर
मजबूर मूवी एक नहीं बल्कि दो अमेरिकी फिल्मों - जिग जैग और कोल्ड स्वेट से इंस्पायरड थी।