Hindi

Cannes 2025: सिंदूर, व्हाइट साड़ी में ऐश्वर्या राय का क्लासी लुक

Hindi

इंडियन ट्रेडीशनल लुक में दिखीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय के कान्स फिल्म फेस्टिवल में आने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपनी पहली झलक से फैंस को निराश नहीं किया।

Image credits: @luxefleurr
Hindi

लाल सिंदूर पर दिखा फोकस

ऐश्वर्या राय ने द हिस्ट्री ऑफ साउंड के प्रीमियर में व्हाइट साड़ी में शानदार एंट्री की। पूरी तरह से इंडियन लुक को उन्होंने लाल सिंदूर के साथ सजाया था।

Image credits: @luxefleurr
Hindi

रेड कॉर्पेट पर दिखा भारतीयों वाला अंदाज

ऐश्वर्या साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसके साथ उनके लेफ्ट तरफ़ लंबा पल्लू और राइट साइड में एक लहराती लेस वाली ट्रेन थी। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों को नमस्ते किया । 

Image credits: @luxefleurr
Hindi

लॉरियल पेरिस की हैं ब्रांड एंबेसडर

ऐश्वर्या लॉरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर रेड कार्पेट पर चलीं। फेस्टिवल में यह उनकी 22वीं रेड कार्पेट वॉक है। 2002 में देवदास का प्रीमियर से उन्होंने अपनी शुरुआत की थी। 


 

Image credits: @luxefleurr

24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए 10 टीजर, War 2 ने बनाई Top 5 में जगह

नो मेकअप में ऐसी दिखती हैं SRK की बेटी Suhana Khan, PIX देख लगेगा झटका

इन 6 मूवी में Paresh Rawal ने निभाया विलेन का रोल, जानें IMDB रेटिंग

6 बॉलीवुड हसीनाओं ने 20 की उम्र में दीं Hit Movies, अब एक नहीं जिंदा