Cannes 2025: सिंदूर, व्हाइट साड़ी में ऐश्वर्या राय का क्लासी लुक
Bollywood May 21 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@luxefleurr
Hindi
इंडियन ट्रेडीशनल लुक में दिखीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय के कान्स फिल्म फेस्टिवल में आने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपनी पहली झलक से फैंस को निराश नहीं किया।
Image credits: @luxefleurr
Hindi
लाल सिंदूर पर दिखा फोकस
ऐश्वर्या राय ने द हिस्ट्री ऑफ साउंड के प्रीमियर में व्हाइट साड़ी में शानदार एंट्री की। पूरी तरह से इंडियन लुक को उन्होंने लाल सिंदूर के साथ सजाया था।
Image credits: @luxefleurr
Hindi
रेड कॉर्पेट पर दिखा भारतीयों वाला अंदाज
ऐश्वर्या साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसके साथ उनके लेफ्ट तरफ़ लंबा पल्लू और राइट साइड में एक लहराती लेस वाली ट्रेन थी। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों को नमस्ते किया ।
Image credits: @luxefleurr
Hindi
लॉरियल पेरिस की हैं ब्रांड एंबेसडर
ऐश्वर्या लॉरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर रेड कार्पेट पर चलीं। फेस्टिवल में यह उनकी 22वीं रेड कार्पेट वॉक है। 2002 में देवदास का प्रीमियर से उन्होंने अपनी शुरुआत की थी।