6 बॉलीवुड हसीनाओं ने 20 की उम्र में दीं Hit Movies, अब एक नहीं जिंदा
Bollywood May 19 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
आलिया भट्ट
सिर्फ 19 साल की उम्र में आलिया भट्ट ने हिट फिल्म Student of the Year (2012) से डेब्यू किया था। लॉन्च होते ही वो युवाओं की फेवरेट बन गईं और फिर लगातार हिट्स का सिलसिला शुरू हुआ।
Image credits: Instagram
Hindi
जया बच्चन
जया बच्चन अब भले ही पॉलीटिकल लीडर बन चुकी हैं। लेकिन महज 16 की उम्र में उन्होंने बेहद हिट फिल्म Guddi (1971) दी थी। उनके मासूम चेहरे और सादगी से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
Image credits: social media
Hindi
प्रियंका चोपड़ा
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के तुरंत बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर हिट डेब्यू किया था। प्रियंका चोपड़ा की उम्र 19-20 साल थी जब उनकी फिल्म Andaaz (2003) बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी।
Image credits: instagram
Hindi
उर्मिला मातोंडकर
सुपर हिट फिल्म Rangeela (1995) को कौन भूल सकता है। 20 साल में उर्मिला मातोंडकर ने हिट दी थी। इस फिल्म से वो फैशन और डांस स्टाइल की आइकन बन गई थीं।
Image credits: instagram
Hindi
करीना कपूर खान
करीना कपूर अपने स्टाइल और एक्टिंग से 20 से पहले ही B-Town की टॉप हीरोइनों में गिनी जाने लगीं। उन्होंने हिट फिल्म Refugee (2000) और Kabhi Khushi Kabhie Gham (2001) से शुरूआत की थी।
Image credits: instagram
Hindi
श्रीदेवी
श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने 80s में ही सुपरस्टारडम की शुरुआत कर दी थी। वो सिर्फ 16-17 साल में ही फिल्म Himmatwala (1983) से बॉक्स ऑफिस सफलता का स्वाद चख चुकी थीं।