लंदन में घर, 65 थिएटर का मालिक, 427 करोड़ की संपत्ति का मालिक ये स्टार
Bollywood Apr 01 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@Ajay Devgn
Hindi
अजय देवगन का जन्मदिन
अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 56 वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगे। एक्शन मास्टर के बेटे ने फूल और कांटे मूवी से डेब्यू किया था।
Image credits: instagram
Hindi
अजय की कंपनी ने बनाई 9 फिल्में
अजय देवगन एक्टिंग के अलावा प्रोड्यूसर, डायरेक्टर भी हैं। एक्टर ने साल 1999 में अजय देवगन फिल्म्स कंपनी की शुरुआत की थी।
Image credits: instagram
Hindi
अजय देवगन के पास थिएटर की चैन
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन के पास 65 से ज्यादा थिएटर की ऑनरशिप है। इससे हर महीने करोड़ों की इनकम आती है।
Image credits: instagram
Hindi
सालाना 29 करोड़ की कमाई
अजय देवगन के पास NY VFXWala विजुअल इफ़ेक्ट कंपनी भी है। इसने 63 से ज़्यादा फ़िल्मों के जीएफएक्स बनाए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
80 करोड़ के धर में रहते अजय देवगन
अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ जिस शिव शक्ति बंगला में रहते हैं, उसकी कीमत 60 करोड़ के लगभग है।
Image credits: instagram
Hindi
अजय देवगन की नेटवर्थ
सीएनबीसी टीवी18 के मुताबिक, अजय देवगन की कुल संपत्ति लगभग 427 करोड़ है। उनके पास लंदन के पार्क लेन में 54 करोड़ की प्रॉपर्टी है।
Image credits: instagram
Hindi
लग्जरी कारों का जखीरा
अजय के पास रेंज रोवर वोग, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू जेड4, मिनी कंट्रीमैन, मासेराती क्वाट्रोपोर्टे, मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 और 7 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन है।