अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 56 वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगे। एक्शन मास्टर के बेटे ने फूल और कांटे मूवी से डेब्यू किया था।
अजय देवगन एक्टिंग के अलावा प्रोड्यूसर, डायरेक्टर भी हैं। एक्टर ने साल 1999 में अजय देवगन फिल्म्स कंपनी की शुरुआत की थी।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन के पास 65 से ज्यादा थिएटर की ऑनरशिप है। इससे हर महीने करोड़ों की इनकम आती है।
अजय देवगन के पास NY VFXWala विजुअल इफ़ेक्ट कंपनी भी है। इसने 63 से ज़्यादा फ़िल्मों के जीएफएक्स बनाए हैं।
अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ जिस शिव शक्ति बंगला में रहते हैं, उसकी कीमत 60 करोड़ के लगभग है।
सीएनबीसी टीवी18 के मुताबिक, अजय देवगन की कुल संपत्ति लगभग 427 करोड़ है। उनके पास लंदन के पार्क लेन में 54 करोड़ की प्रॉपर्टी है।
अजय के पास रेंज रोवर वोग, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू जेड4, मिनी कंट्रीमैन, मासेराती क्वाट्रोपोर्टे, मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 और 7 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन है।