अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस फिल्म की धुआंधार एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सिंघम अगेन' ने ओपनिंग डे के लिए अब तक 4,226 शोज बुक हुए हैं। ऐसे में इसने एडवांस बुकिंग से अब तक 83.26 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।
वहीं 'भूल भुलैया 3' के अब तक 4,734 शोज की बुकिंग हो चुकी। ऐसे में इसने एडवांस बुकिंग के जरिए अब तक 1.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज को 2 दिन ही बाकी हैं, इस वजह से इसकी प्री-सेल आज और ज्यादा बढ़ सकती है। यह साल की सबसे ज्यादा प्री टिकट सेल में से एक हो सकती है।
'सिंघम अगेन' को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ भी अहम रोल में हैं।
वहीं अनीज बज्मी की 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा और राजपाल यादव जैसे सेलेब्स हैं।
आपको बता दें फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में देखना खास होगा कि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' में से कौन किस पर भारी पड़ती है।