Hindi

रोज सिगरेट-शराब पीने वाले Ajay Devgn की मजबूत बॉडी का ये है तगड़ा राज

Hindi

55 में फिट है अजय देवगन

55 की उम्र में अजय देवगन एकदम फिट है। इस उम्र में उनकी बॉडी एकदम मजबूत और स्लिम दिखाई देती है।

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन की फिटनेस

अजय देवगन की फिटनेस की बात करें तो वे खुद पर खास ध्यान देते हैं। रोजाना शराब-सिरगेट पीने वाले अजय रोज 1.30 घंटा वर्कआउट करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन की वर्कआउट रूटीन

अजय देवगन रेग्युलर वर्कआउट करते हैं। वे वेट ट्रेनिंग, कार्डियो, बॉडी वेट एक्सरसाइज़, योग और मेडिटेशन करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन की एक्सरसाइज

अजय देवगन पुश-अप, पुल-अप, स्क्वैट्स जैसी एक्सरसाइज करते हैं। वे एक्सरसाइज करते वक्त बॉडी के हर हिस्से पर फोकस रखते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

खूब पानी पीते हैं अजय देवगन

अजय देवगन खुद को फिट रखने के लिए खूब पानी पीते हैं। साथ ही हाई प्रोटीन डाइट भी लेते हैं। वे हाई फैट, अनहेल्दी और जंक फूड से दूर रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन की डाइट

बात अजय देवगन की डाइट की करें तो वे नाश्ते में फ्रूट्स-अंडा-नट्स खाते हैं। लंच में सलाद, ग्रीन वेजिटेबल्स खाना पसंद करते हैं। डिनर में वे ब्राउन राइस, दाल-रोटी और सलाद खाते हैं।

Image credits: instagram

वो महा बकवास फिल्म, Hit हो जाती तो नहीं होती अक्षय कुमार की शादी

कौन है ये एक्ट्रेस, जो 10 साल से बेकार बैठी, फिर भी छाप रही करोड़ों

54 साल पहले की वो मूवी,चीन में बिके 30 CR टिकट,दंगल, RRR से बड़ी हिट ?

शराब की लत ने बर्बाद किया 7 Celebs का करियर, लिस्ट में 2 हीरोइन भी