54 साल पहले की वो मूवी,चीन में बिके 30 CR टिकट,दंगल, RRR से बड़ी हिट ?
Bollywood Jan 06 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
हॉलीवुड को टक्कर दे रहा बॉलीवुड
दुनियाभर में हिंदी फिल्मों को पसंद किया जा रहा हैं। हाल ही में दंगल, आरआरआर और पुष्पा 2: द रूल ने विदेशों में खूब कारोबार किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
चीन में सुपरहिट हुईं ये मूवी
दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और अंधाधुन जैसी फिल्मों ने चीन में करोड़ों की कमाई की है। इसी तरह, आरआरआर और पुष्पा 2 ने जापान और अन्य एशियाई क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लॉकबस्टर फिल्में नहीं कर पाई इस मूवी की बराबरी
यहां हम आपको उस मूवी के बारे में बता रहे हैं, जो 54 साल रिलीज हुई थी। लो बजट की इस क्राइम थ्रिलर ने चीन में कोहराम मचा दिया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
जितेंद्र के दीवाने बने चीनी
साल 1971 में रिलीज कारवां ने चीन में जबरदस्त सफलता हासिल की थी, इसे अब तक नहीं दोहराया गया है। लो बजट मूवी ने जीतेंद्र और आशा पारेख लीड रोल में थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
भारत में कारवां की कमाई
नासिर हुसैन ने कारवां का डायरेक्शन किया था । इसने बॉक्स ऑफिस पर 3.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी । ये साल 1971 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
कारवां ने कििया कमाल
उस समय फिल्म को डब करने में बहुत कवायद करनी पड़ती थी। तकरीबन आठ साल बाद कारवां को चीन में रिलीज किया गया था। कुछ दिनों में मूवी के 8.8 करोड़ टिकट बिके थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
कारवां के बिके 30 करोड़ टिकट
कारवां के लिए दीवानगी ऐसी थी कि फिल्म को चीन में कई बार रिलीज किया गया, जिसमें कुल दर्शकों की संख्या 30 करोड़ तक पहुंच गई थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
दंगल भी नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड
कारवां का ये रिकॉर्ड कायम है। आमिर खान की दंगल ने चीन में बंपर कमाई की है। हालांकि ये फिल्म भी 30 करोड़ टिकट नहीं बेच पाई।