दुनियाभर में हिंदी फिल्मों को पसंद किया जा रहा हैं। हाल ही में दंगल, आरआरआर और पुष्पा 2: द रूल ने विदेशों में खूब कारोबार किया है।
दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और अंधाधुन जैसी फिल्मों ने चीन में करोड़ों की कमाई की है। इसी तरह, आरआरआर और पुष्पा 2 ने जापान और अन्य एशियाई क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
यहां हम आपको उस मूवी के बारे में बता रहे हैं, जो 54 साल रिलीज हुई थी। लो बजट की इस क्राइम थ्रिलर ने चीन में कोहराम मचा दिया था। इसकी बराबरी पुष्पा 2 भी नहीं कर पाई है।
साल 1971 में रिलीज कारवां ने चीन में जबरदस्त सफलता हासिल की थी, इसे अब तक नहीं दोहराया गया है। लो बजट मूवी ने जीतेंद्र और आशा पारेख लीड रोल में थे।
नासिर हुसैन ने कारवां का डायरेक्शन किया था । इसने बॉक्स ऑफिस पर 3.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी । ये साल 1971 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
उस समय फिल्म को डब करने में बहुत कवायद करनी पड़ती थी। तकरीबन आठ साल बाद कारवां को चीन में रिलीज किया गया था। कुछ दिनों में मूवी के 8.8 करोड़ टिकट बिके थे।
कारवां के लिए दीवानगी ऐसी थी कि फिल्म को चीन में कई बार रिलीज किया गया, जिसमें कुल दर्शकों की संख्या 30 करोड़ तक पहुंच गई थी।
कारवां का ये रिकॉर्ड कायम है। आमिर खान की दंगल ने चीन में बंपर कमाई की है। हालांकि ये फिल्म भी 30 करोड़ टिकट नहीं बेच पाई।