सारा अली खान जब अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग कर रही थीं, तब उनका दिल सुशांत सिंह राजपूत पर आया गया था, लेकिन बाद में कपल का ब्रेकअप हो गया था।
फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग के दौरान सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को प्यार हो गया था, लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन को डेट कर चुकी हैं, लेकिन सारा की मां की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया।
सारा का नाम इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल से भी जुड़ चुका है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता था, लेकिन दोनों ने इस बारे में कभी बात नहीं की।
सारा का नाम शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि, इस बारे में कभी सारा ने खुलकर बात नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा अली खान साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा को भी डेट कर चुकी हैं।
वहीं सारा का महाराष्ट्र का पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहाड़िया के साथ भी जुड़ चुका है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की थी।
Emergency में कौन-किस रोल में? कंगना बनी इंदिरा तो जानें कौन बना 'अटल'
वो एक्ट्रेस जिसके साथ हुआ Sexually Inappropriate,स्टाकिंग से है परेशान
कौन है पहाड़िया ब्रदर्स जो ग्लैमर वर्ल्ड में छाए,इन हसीनाओं के हैं खास
AR रहमान की वो धुन जिसे 150 M बार किया डाउनलोड,इसका हर शख्स है दीवाना?