Hindi

Emergency में कौन-किस रोल में? कंगना बनी इंदिरा तो जानें कौन बना 'अटल'

Hindi

कंगना रनौत

फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रेयस तलपड़े

श्रेयस तलपड़े ने फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल प्ले किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मिलिंद सोमन

मिलिंद सोमन ने फिल्म में सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल निभाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपम खेर

इस फिल्म में अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया है। जय प्रकाश ने गांधी के आपातकाल शासन का विरोध किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

महिमा चौधरी

महिमा चौधरी ने फिल्म 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी की करीबी पुपुल जयकर की भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

सतीश कौशिक

फिल्म 'इमरजेंसी' में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक ने नेता और राजनीतिज्ञ जगजीवन राम की भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

विशाक नायर

फिल्म में विशाक नायर ने इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media

वो एक्ट्रेस जिसके साथ हुआ Sexually Inappropriate,स्टाकिंग से है परेशान

कौन है पहाड़िया ब्रदर्स जो ग्लैमर वर्ल्ड में छाए,इन हसीनाओं के हैं खास

AR रहमान की वो धुन जिसे 150 M बार किया डाउनलोड,इसका हर शख्स है दीवाना?

वो हीरोइन, जिसके भीड़ ने फाड़े थे कपड़े, भयानक था 45 साल पहले वो हादसा