Hindi

कौन है पहाड़िया ब्रदर्स जो ग्लैमर वर्ल्ड में छाए,इन हसीनाओं के हैं खास

Hindi

पहाड़िया ब्रदर्स का जलवा

ग्लैमर वर्ल्ड में इन दिनों पहाड़िया ब्रदर्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इनमें से एक यानी वीर पहाड़िया फिल्म स्काई फोर्स से डेब्यू कर रहा है। वहीं, दूसरा भाई शिखर बिजनेसमैन है।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों में वीर पहाड़िया को दिलचस्पी

वीर पहाड़िया को फिल्मों में दिलचस्पी है। स्काई फोर्स से डेब्यू कर रहे वीर इससे पहले वरुण धवन की फिल्म भेड़िया में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वरुण धवन के बॉडी डबल

आपको बता दें कि वीर पहाड़िया ने फिल्म भेड़िया में वरुण धवन के बॉडी डबल का भी काम किया था। उन्हें म्यूजिक में भी रूचि है। उन्होंने दुबई से हायर एजुकेशन किया है।

Image credits: instagram
Hindi

शिखर पहाड़िया है बिजनेसमैन

वीर के भाई शिखर पहाड़िया बिजनेसमैन है। वे अपने पिता का बिजनेस संभालते हैं। इतना ही नहीं वे प्रोफेशनल पोलो प्लेयर भी हैं। वे इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वीर-शिखर पहाड़िया की फैमिली

वीर-शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र का पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती है। हालांकि, दोनों के पेरेंट्स संजय पहाड़िया और स्मृति संजय शिंदे काफी पहले ही अलग हो चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वीर-शिखर पहाड़िया के अफेयर्स

फिल्म स्काई फोर्स से डेब्यू कर रहे हैं वीर पहाड़िया, सारा अली खान ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड हैं। वहीं, शिखर पहाड़िया, जाह्नवी कपूर को डेट कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एक्स GF संग रोमांस करेंगे वीर पहाड़िया

वीर पहाड़िया डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान संग रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।

Image credits: instagram

AR रहमान की वो धुन जिसे 150 M बार किया डाउनलोड,इसका हर शख्स है दीवाना?

वो हीरोइन, जिसके भीड़ ने फाड़े थे कपड़े, भयानक था 45 साल पहले वो हादसा

कितने टाइप के होते हैं सेंसर सर्टिफिकेट, जानिए किसका क्या है मतलब?

बॉलीवुड का वो सरदार, जिसकी अमीरी के हर तरफ चर्चे, देश-विदेश भी संपत्ति