कौन है पहाड़िया ब्रदर्स जो ग्लैमर वर्ल्ड में छाए,इन हसीनाओं के हैं खास
Bollywood Jan 06 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
पहाड़िया ब्रदर्स का जलवा
ग्लैमर वर्ल्ड में इन दिनों पहाड़िया ब्रदर्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इनमें से एक यानी वीर पहाड़िया फिल्म स्काई फोर्स से डेब्यू कर रहा है। वहीं, दूसरा भाई शिखर बिजनेसमैन है।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्मों में वीर पहाड़िया को दिलचस्पी
वीर पहाड़िया को फिल्मों में दिलचस्पी है। स्काई फोर्स से डेब्यू कर रहे वीर इससे पहले वरुण धवन की फिल्म भेड़िया में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम चुके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वरुण धवन के बॉडी डबल
आपको बता दें कि वीर पहाड़िया ने फिल्म भेड़िया में वरुण धवन के बॉडी डबल का भी काम किया था। उन्हें म्यूजिक में भी रूचि है। उन्होंने दुबई से हायर एजुकेशन किया है।
Image credits: instagram
Hindi
शिखर पहाड़िया है बिजनेसमैन
वीर के भाई शिखर पहाड़िया बिजनेसमैन है। वे अपने पिता का बिजनेस संभालते हैं। इतना ही नहीं वे प्रोफेशनल पोलो प्लेयर भी हैं। वे इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वीर-शिखर पहाड़िया की फैमिली
वीर-शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र का पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती है। हालांकि, दोनों के पेरेंट्स संजय पहाड़िया और स्मृति संजय शिंदे काफी पहले ही अलग हो चुके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वीर-शिखर पहाड़िया के अफेयर्स
फिल्म स्काई फोर्स से डेब्यू कर रहे हैं वीर पहाड़िया, सारा अली खान ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड हैं। वहीं, शिखर पहाड़िया, जाह्नवी कपूर को डेट कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एक्स GF संग रोमांस करेंगे वीर पहाड़िया
वीर पहाड़िया डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान संग रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।