जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो पहले उसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन का सर्टिफिकेट चाहिए होता है। आइए जानते हैं सेंसर सर्टिफिकेट के प्रकार और इनका मतलब...
यहां U की फुल फॉर्म Unrestricted होती है। यानी इस फिल्म को दिखाने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। इसे फैमिली संग हर उम्र वर्ग के लोगों के साथ देखा जा सकता है।
यह सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है, जिन पर किसी तरह का प्रतिबंध तो नहीं होता, लेकिन जिन्हें देखने के लिए 12 साल से छोटे बच्चों को पैरेंट्स के मार्गदर्शन की जरूरत होती है।
CBFC ने UA सर्टिफिकेट की तीन कैटेगरी बनाई है। ये हैं UA7+, UA13+ और UA16+ यानी इन्हें क्रमशः 7 साल, 13 साल और 16 साल से ऊपर के दर्शक देख सकते हैं।
इस तरह की फिल्मों को सिर्फ एडल्ट यानी 18 साल से ज्यादा उम्र के दर्शक देख सकते हैं। इनमें अति हिंसा, सेक्स सीन, गाली-गलौज वाली भाषा या शब्दों का इस्तेमाल अधिक देखने को मिलता है।
यह स्पेशल सर्टिफिकेट है और जिन फिल्मों को यह मिलता है, उन्हें आम दर्शक नहीं देख सकते। ये फ़िल्में की देखने की इजाज़त सिर्फ इनसे जुड़े लोगों जैसे डॉक्टर्स, वैज्ञानिक आदि को होती है।