कितने टाइप के होते हैं सेंसर सर्टिफिकेट, जानिए किसका क्या है मतलब?
जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो पहले उसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन का सर्टिफिकेट चाहिए होता है। आइए जानते हैं सेंसर सर्टिफिकेट के प्रकार और इनका मतलब...
यहां U की फुल फॉर्म Unrestricted होती है। यानी इस फिल्म को दिखाने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। इसे फैमिली संग हर उम्र वर्ग के लोगों के साथ देखा जा सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
UA सर्टिफिकेट
यह सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है, जिन पर किसी तरह का प्रतिबंध तो नहीं होता, लेकिन जिन्हें देखने के लिए 12 साल से छोटे बच्चों को पैरेंट्स के मार्गदर्शन की जरूरत होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
UA सर्टिफिकेट की तीन कैटेगरी
CBFC ने UA सर्टिफिकेट की तीन कैटेगरी बनाई है। ये हैं UA7+, UA13+ और UA16+ यानी इन्हें क्रमशः 7 साल, 13 साल और 16 साल से ऊपर के दर्शक देख सकते हैं।
Image credits: youtube print shoot
Hindi
A सर्टिफिकेट
इस तरह की फिल्मों को सिर्फ एडल्ट यानी 18 साल से ज्यादा उम्र के दर्शक देख सकते हैं। इनमें अति हिंसा, सेक्स सीन, गाली-गलौज वाली भाषा या शब्दों का इस्तेमाल अधिक देखने को मिलता है।
Image credits: Social Media
Hindi
S सर्टिफिकेट
यह स्पेशल सर्टिफिकेट है और जिन फिल्मों को यह मिलता है, उन्हें आम दर्शक नहीं देख सकते। ये फ़िल्में की देखने की इजाज़त सिर्फ इनसे जुड़े लोगों जैसे डॉक्टर्स, वैज्ञानिक आदि को होती है।