Hindi

जब अक्षय कुमार को खटका पाकिस्तान विरोधी डायलॉग! छोड़ना चाहते थे वो मूवी

Hindi

रिलीज हुआ अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 1965 में भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई पहली और सबसे घातक एयरस्ट्राइक की कहानी दिखाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार का दमदार रोल

'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार एक सच्चे देशभक्त और भारतीय वायुसेना के दबंग ऑफिसर के रोल में नज़र आ रहे हैं, जो पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार रहता है ।

Image credits: Social Media
Hindi

कभी पाकिस्तान विरोधी डायलॉग ना बोलने पर अड़ गए थे अक्षय कुमार

एक वक्त था, जब अक्षय कुमार पाकिस्तान विरोधी डायलॉग ना बोलने पर अड़ गए थे। यहां तक कि उन्होंने निर्माताओं को फिल्म छोड़ने तक की धमकी दे डाली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस फिल्म में पाकिस्तान विरोधी डायलॉग नहीं बोलना चाहते थे अक्षय कुमार

यह तब की बात है, जब अक्षय कुमार 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान अक्षय पाकिस्तान विरोधी लाइन हटवाने पर अड़ गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार ने दी थी फिल्म छोड़ने की धमकी

अक्षय कुमार ने मेकर्स को कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ निगेटिव पॉलिटिकल मीनिंग वाली लाइन स्क्रिप्ट से ना हटाई गई तो वे फिल्म छोड़ देंगे। मेकर्स को अक्षय की जिद के आगे झुकड़ा पड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी 'अब तुम्हारे हवाले...'

'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और वे ही इसके प्रोड्यूसर हैं। तकरीबन 20 करोड़ में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 11.56 करोड़ कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Social Media

लेस डिजाइन पिंक ड्रेस में शमा सिकंदर की कातिल अदाएं,मुड़-मुड़़ दिए पोज

प्रियंका चोपड़ा के घर को चूमती समंदर की लहरें, NEW YEAR की दिखाई PICS

कौन है यह नया हीरो, जो पहली फिल्म में बना Ex-GF सारा अली खान का पति?

रवीना टंडन की बेटी,19 की उम्र में किया 'उई अम्मा',Item No ने मचाया गदर