Hindi

कौन है यह नया हीरो, जो पहली फिल्म में बना Ex-GF सारा अली खान का पति?

Hindi

'स्काई फोर्स' से डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया

वीर पहाड़िया अपकमिंग हिंदी फिल्म 'स्काई फोर्स' से बतौर एक्टर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। फिल्म में सारा अली खान वीर की पत्नी के रोल में नज़र आएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कभी सारा अली खान को डेट कर रहे थे वीर पहाड़िया

एक वक्त था, जब कथिततौर पर वीर पहाड़िया सारा अली खान को डेट कर रहे थे। यह 2018 से पहले तब की बात है, जब सारा ने फिल्मों (केदारनाथ से) में कदम नहीं रखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

करन जौहर ने दिए थे सारा-वीर के अफेयर के संकेत

'कॉफ़ी विद करन 7' के एक एपिसोड में जब सारा अली खान बेस्ट फ्रेंड जान्हवी कपूर संग पहुंची थीं, तब करन जौहर ने बिना नाम लिए कहा था कि वे दोनों एक ही समय पर दो भाइयों को डेट कर रही थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं वो दो सगे भाई, जिन्हें डेट कर रही थीं सारा-जान्हवी

दरअसल, करन जौहर ने जिन दो सगे भाइयों का जिक्र किया था, उनमें एक शिखर पहाड़िया हैं, जो जान्हवी के BF हैं और दूसरे वीर हैं, जो सारा के बॉयफ्रेंड रह चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं सारा अली खान के एक्स-वीर पहाड़िया

वीर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं। सारा अली खान ने एक बार वीर के बारे में कहा था कि वे इकलौते शख्स हैं, जिन्हें उन्होंने डेट किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म 'स्काई फोर्स'

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर निर्देशित 'स्काई फोर्स' में वीर पहाड़िया और सारा अली खान के अलावा अक्षय कुमार और निम्रत कौर भी होंगे। फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media

रवीना टंडन की बेटी,19 की उम्र में किया 'उई अम्मा',Item No ने मचाया गदर

तेरा बाप हिंदुस्तान... अक्षय कुमार की SKY FORCE के 7 धांसू डायलॉग्स

कौन है SRK के बेटे Aryan Khan की हॉट GF, सेलीब्रेट किया New Year

किसी ने भाभी किसी ने किया समधन संग रोमांस, चौथी जोड़ी की रही BO पर धूम