कौन है SRK के बेटे Aryan Khan की हॉट GF, सेलीब्रेट किया New Year
Hindi

कौन है SRK के बेटे Aryan Khan की हॉट GF, सेलीब्रेट किया New Year

लाइम लाइट में रहते हैं आर्यन खान
Hindi

लाइम लाइट में रहते हैं आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। भले वे एक्टिंग फील्ड में नहीं है, बावजूद उनकी डिमांड बनी हुई है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
ऐड में साथ दिखे शाहरुख और आर्यन
Hindi

ऐड में साथ दिखे शाहरुख और आर्यन

2024 में शाहरुख और आर्यन खान ने अपने ब्रांड डी'यावोल और डी'यावोल एक्स के लिए चर्चा में थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
आर्यन खान की गर्ळ फ्रेंड के चर्चे
Hindi

आर्यन खान की गर्ळ फ्रेंड के चर्चे

वहीं आर्यन खान को हाल ही में एक लड़की के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था। इसका एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ब्राजील की चर्चित मॉडल लारिसा बोन्सी

वायरल वीडियो में आर्यन के साथ पार्टी कर रही लड़की की पहचान ब्राजीलियाई एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी हैं। जो अब मॉडलिंग में भी जलवे दिखा रही हैं।

Image credits: @larissa bonesi
Hindi

फैंस ने बताया भाभी नंबर1

लारिसा बोन्सी को आर्यन के साथ न्यू ईयर ईव के म्यूजिक प्रोग्राम में पार्टीसिपेट करते देखा गया है। फैंस ने दोनों के नया कपल बताया था।

Image credits: @larissa bonesi
Hindi

न्यू ईयर पार्टी में साथ दिखे आर्यन- लारिसा

लीक हुए वीडियो में आर्यन लारिसा के साथ थिरकते हुए देखा गया था। लारिसा ब्राज़ील की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्मों से की थी।

Image credits: @larissa bonesi
Hindi

साउथ इंडस्ट्री की मूवी में किया काम

बोन्सी कई हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म गो गोवा गॉन में सैफ अली खान के साथ और देसी बॉयज में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर की है।

Image credits: @larissa bonesi
Hindi

टाइगर श्रॉफ के साथ आईं नजर

लारिसा ने टाइगर श्रॉफ के अलावा नए एक्टर्स के साथ कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है।

Image credits: @larissa bonesi

किसी ने भाभी किसी ने किया समधन संग रोमांस, चौथी जोड़ी की रही BO पर धूम

जिसने कई सितारों को बनाया STAR, उसी का बेटा निकला सबसे फीसड्डी

दीपिका पादुकोण की 6 सबसे महंगी चीजें, एक की कीमत में बन जाए 3 Stree 2

ये हैं दीपिका पादुकोण की 6 बेस्ट मूवी, जिन्हें बार-बार देखने करता मन