किसी ने भाभी किसी ने किया समधन संग रोमांस, चौथी जोड़ी की रही BO पर धूम
Hindi

किसी ने भाभी किसी ने किया समधन संग रोमांस, चौथी जोड़ी की रही BO पर धूम

साली-समधन संग स्क्रीन पर रोमांस
Hindi

साली-समधन संग स्क्रीन पर रोमांस

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिसमें से किसी ने साली तो किसी समधन के साथ रोमांस किया। कुछ तो ऐसी भी हैं, जो अपने चाचा ससुर तक स्क्रीन पर इश्क लड़ाती दिखीं।

Image credits: instagram
1. उदय चोपड़ा-रानी मुखर्जी
Hindi

1. उदय चोपड़ा-रानी मुखर्जी

उदय चोपड़ा 52 साल के हो गए हैं। बता दें कि रानी मुखर्जी रिश्ते में उदय चोपड़ा की भाभी लगती हैं। हालांकि, फिल्म मुझसे दोस्ती करोगी में दोनों रोमांस करते दिखे थे।

Image credits: instagram
2. रणधीर कपूर-नीतू सिंह
Hindi

2. रणधीर कपूर-नीतू सिंह

रणधीर कपूर रिश्ते में नीतू सिंह के जेठ लगते हैं। हालांकि, दोनों ने कस्मे वादे, रिक्शावाला, ढोंगी सहित अन्य फिल्मों में रोमांस किया।

Image credits: instagram
Hindi

3. अजय देवगन-रानी मुखर्जी

रिश्ते में अजय देवगन की साली लगती हैं रानी मुखर्जी। हालांकि, जीजा-साली फिल्म चोरी-चोरी और एलओसी कारगिल में रोमांस करते नजर आए।

Image credits: instagram
Hindi

4. सैफ अली खान-करिश्मा कपूर

सैफ अली खान-करिश्मा कपूर का भी खास रिश्ता है। दोनों जीजा-साली है। दोनों फिल्म हम साथ साथ हैं में रोमांस करते नजर आए थे। इस फिल्म कमाई में बॉक्स ऑफिस हिला दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

5. फिरोज खान-मुमताज

फिरोज खान-मुमताज आपस में समधी हैं। हालांकि, दोनों ने नागिन, अपराध, मेला, राम तेरे कितने सहित अन्य फिल्मों में रोमांस किया।

Image credits: instagram
Hindi

6. शशि कपूर-नीतू सिंह

शशि कपूर रिश्ते में नीतू सिंह के चाचा ससुर लगते हैं। हालांकि, दोनों ने फिल्म दीवार, दो गुरु और काला पानी जैसी फिल्मों में साथ में रोमांस किया।

Image credits: instagram

जिसने कई सितारों को बनाया STAR, उसी का बेटा निकला सबसे फीसड्डी

दीपिका पादुकोण की 6 सबसे महंगी चीजें, एक की कीमत में बन जाए 3 Stree 2

ये हैं दीपिका पादुकोण की 6 बेस्ट मूवी, जिन्हें बार-बार देखने करता मन

लग्जरी लाइफ जीती हैं दीपिका पादुकोण,एक्टिंग के अलावा ऐसे कमाती करोड़ों