55+ में दिखाना है Akshay Kumar की तरह Fit+Hit बॉडी, करें ये 5 खास काम
Bollywood Jan 06 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
55 प्लस में एकदम फिट है अक्षय कुमार
अक्षय कुमार 57 साल के हैं और इस उम्र में भी एकदम फिट दिखते हैं। उनकी फिटनेस का राज रेग्युलर वर्कआउट है। जानते हैं, 5 प्वाइंट में जानते हैं उनकी स्ट्रॉन्ग बॉडी का राज..
Image credits: instagram
Hindi
1. अक्षय कुमार का वर्कआउट
अक्षय कुमार सुबह जल्दी उठते हैं और जिम में जबरदस्त वर्कआउट करते हैं। वे किक-बॉक्सिंग, योगा और मेडिटेशन भी करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. बॉस्केटबॉल खेलते हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपना स्टेमिना बढ़ाने के लिए वीक में 2 दिन बास्केटबॉल जरूर खेलते हैं। अक्षय फिजिकल फिटनेस के लिए स्विमिंग करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. लॉन्ग वॉकिंग करते हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने बताया था अगर उनके पास वर्कआउट करने का वक्त नहीं होता है वे लॉन्ग वॉकिंग करते हैं। इससे भी उन्हें एनर्जी मिलती है।
Image credits: instagram
Hindi
4. ऐसे खुद को हाईड्रेट रखते हैं अक्षय
अक्षय कुमार खुद को हाइड्रेट रखने के लिए दिनभर में 4-5 लीटर पानी पीते हैं। इसके अलावा वे अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. अक्षय कुमार का डाइट प्लान
अक्षय कुमार सुबह गिलास दूध, मिल्क शेक, अंडा-पराठा खाते हैं। लंच में उबला चिकन या मिक्स हरी सब्जियां, दाल-दही लेते हैं। डिनर में हरी सब्जियां, सूप और सलाद खाते हैं।