बॉलीवुड का वो सरदार, जिसकी अमीरी के हर तरफ चर्चे, देश-विदेश भी संपत्ति
Hindi

बॉलीवुड का वो सरदार, जिसकी अमीरी के हर तरफ चर्चे, देश-विदेश भी संपत्ति

41 साल के हुए दिलजीत दोसांझ
Hindi

41 साल के हुए दिलजीत दोसांझ

एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ 41 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1984 में पंजाब में हुआ था। जन्मदिन पर आपको दिलजीत की प्रपॉर्टी, लाइफस्टाइल और कार कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

Image credits: instagram
दिलजीत दोसांझ की प्रॉपर्टी
Hindi

दिलजीत दोसांझ की प्रॉपर्टी

दिलजीत दोसांझ करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास करीब 172 करोड़ की संपत्ति हैं।

Image credits: instagram
दिलजीत दोसांझ की कमाई का जरिया
Hindi

दिलजीत दोसांझ की कमाई का जरिया

दिलजीत दोसांझ फिल्मों के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट, विज्ञापन, सोशल मीडिया के जरिए तगड़ी कमाई करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दिलजीत दोसांझ की कॉन्सर्ट से कमाई

दिलजीत दोसांझ प्राइवेट परफॉर्मेंस के लिए 4 करोड़ चार्ज करते हैं। स्टेज परफॉर्मेंस का वे 50 लाख से 1 करोड़ लेते है। वहीं, एक फिल्म में काम करने 4-5 करोड़ फीस लेते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दिलजीत दोसांझ की देश-विदेश में प्रॉपर्टी

दिलजीत दोसांझ की देश-विदेश में करोड़ों की प्रॉपर्टी है। उनका कैलिफोर्निया में डुप्लेक्स, टोरंटो में बंगला,मुंबई में अपार्टमेंट और लुधियाना में बंगला है।

Image credits: instagram
Hindi

दिलजीत दोसांझ का कार कलेक्शन

दिलजीत दोसांझ के पास मर्सिडीज बेंज एएमजी जी6,पोर्श पैनामेरा, पोर्श कैयेन, बीएमडब्ल्यू 520डी, मित्सुबिशी पजेरो सहित अन्य कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।

Image credits: instagram
Hindi

दिलजीत दोसांझ का प्रोडक्शन हाउस

2018 में दिलजीत दोसांझ ने अपना प्रोडक्शन हाउस दिलजीत दोसांझ प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड शुरू किया था। इसके बैनर तले वे फिल्में बनाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दिलजीत दोसांझ क्लोदिंग ब्रांड

दिलजीत दोसांझ ने क्लोदिंग ब्रांड वेयर्ड 6 और अर्बन पेंडू भी लॉन्च किए हैं, जिससे वे करोड़ों की कमाई करते हैं।

Image credits: instagram

55+ में दिखाना है Akshay Kumar की तरह Fit+Hit बॉडी, करें ये 5 खास काम

जब अक्षय कुमार को खटका पाकिस्तान विरोधी डायलॉग! छोड़ना चाहते थे वो मूवी

लेस डिजाइन पिंक ड्रेस में शमा सिकंदर की कातिल अदाएं,मुड़-मुड़़ दिए पोज

प्रियंका चोपड़ा के घर को चूमती समंदर की लहरें, NEW YEAR की दिखाई PICS