एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ 41 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1984 में पंजाब में हुआ था। जन्मदिन पर आपको दिलजीत की प्रपॉर्टी, लाइफस्टाइल और कार कलेक्शन के बारे में बताते हैं।
दिलजीत दोसांझ करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास करीब 172 करोड़ की संपत्ति हैं।
दिलजीत दोसांझ फिल्मों के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट, विज्ञापन, सोशल मीडिया के जरिए तगड़ी कमाई करते हैं।
दिलजीत दोसांझ प्राइवेट परफॉर्मेंस के लिए 4 करोड़ चार्ज करते हैं। स्टेज परफॉर्मेंस का वे 50 लाख से 1 करोड़ लेते है। वहीं, एक फिल्म में काम करने 4-5 करोड़ फीस लेते हैं।
दिलजीत दोसांझ की देश-विदेश में करोड़ों की प्रॉपर्टी है। उनका कैलिफोर्निया में डुप्लेक्स, टोरंटो में बंगला,मुंबई में अपार्टमेंट और लुधियाना में बंगला है।
दिलजीत दोसांझ के पास मर्सिडीज बेंज एएमजी जी6,पोर्श पैनामेरा, पोर्श कैयेन, बीएमडब्ल्यू 520डी, मित्सुबिशी पजेरो सहित अन्य कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
2018 में दिलजीत दोसांझ ने अपना प्रोडक्शन हाउस दिलजीत दोसांझ प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड शुरू किया था। इसके बैनर तले वे फिल्में बनाते हैं।
दिलजीत दोसांझ ने क्लोदिंग ब्रांड वेयर्ड 6 और अर्बन पेंडू भी लॉन्च किए हैं, जिससे वे करोड़ों की कमाई करते हैं।