Hindi

AR रहमान की वो धुन जिसे 150 M बार किया डाउनलोड,इसका हर शख्स है दीवाना?

Hindi

AR रहमान का जन्मदिन

दुनिया के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर AR रहमान 58 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। 

Image credits: @AR Rahman
Hindi

हिंदू परिवार में हुआ था रहमान का जन्म

रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को मद्रास ( अब चैन्नई, तमिलनाडु) में हिंदू परिवार में हुआ था ।

Image credits: @AR Rahman
Hindi

दिलीप कुमार से बने रहमान

बहन की बीमारी के दौरान वे एक सूफी संत के संपर्क में आए, इसके बाद उन्होंने इस्लाम कुबूल करके अपना नाम अल्लाह रक्खा रहमान रखा था।

Image credits: @AR Rahman
Hindi

डेब्यू मवी में ही जीता नेशनल अवार्ड

एआर रहमान को अपनी पहली फिल्म रोज़ा' के लिए नेशनल और  फिल्म फेयर अवार्ड मिला था।

Image credits: @AR Rahman
Hindi

एआर रहमान ने दो बार जीता ऑस्कर अवार्ड

रहमान ने अब तक दो ऑस्कर, दो ग्रैमी, एक बाफ़्टा अवॉर्ड, एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समेत 6 राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार, कई फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड जीते हैं।

Image credits: @AR Rahman
Hindi

मोबाइल यूजर्स की पहली पसंद बनी रिंगटोन

एआर रहमान ने एयरटेल की सिग्नेचर ट्यून भी बनाई थी। एक दौर में पूरे भारत देश में ये रिंग टोन मोबाइल यूजर्स की पहली पसंद थी।

Image credits: @AR Rahman
Hindi

सिग्नेचर ट्यून ने बनाया रिकॉर्ड

भारती टेल की दी गई जानकारी के मुताबिक एआर रहमान की बनाई एयरटेल की सिग्नेचर ट्यून को 150 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

Image credits: @AR Rahman
Hindi

मूवी में भी किया गया इस्तेमाल

साल 2004 की कन्नड़ मूवी 'लव' में भी इसी धुन को इस्तेमाल किया गया था। जो बेहद पॉप्युलर हुई थी।

Image credits: @AR Rahman

वो हीरोइन, जिसके भीड़ ने फाड़े थे कपड़े, भयानक था 45 साल पहले वो हादसा

कितने टाइप के होते हैं सेंसर सर्टिफिकेट, जानिए किसका क्या है मतलब?

बॉलीवुड का वो सरदार, जिसकी अमीरी के हर तरफ चर्चे, देश-विदेश भी संपत्ति

55+ में दिखाना है Akshay Kumar की तरह Fit+Hit बॉडी, करें ये 5 खास काम