ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता की पत्नी बिंदिया गोस्वामी 63 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1962 में हुआ था।
45 साल पहले बिंदिया गोस्वामी के साथ एक फिल्म के प्रीमियर पर भयानक हादसा हुआ था, जिससे वे बहुत ज्यादा डर गई थीं। हादसे का जिक्र उन्होंने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में किया था।
1980 की फिल्म टक्कर के प्रीमियर में बिंदिया गोस्वामी का गाउन भीड़ ने खींचकर फाड़ दिया था। गाउन पीछे से फटी थी और उनकी बहन ने उन्हें संभाला था। बिंदिया इस हादसे के बाद डर गई थीं।
बिंदिया गोस्वामी जब 14 साल की थी तभी उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था। पहला ऑफर उन्हें हेमा मालिनी की मां जया ने किया था। उनकी पहली फिल्म जीवन ज्योति थी।
बिंदिया गोस्वामी ने अपने 8 साल के फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्हें स्टारडम 1979 में आई फिल्म गोलमाल से मिला था।
बिंदिया गोस्वामी ने 1980 में विनोद मेहरा से शादी की थी। कपल का 1984 में तलाक हो गया। फिर बिंदिया ने 1985 में जेपी दत्ता से शादी की। कपल की 2 बेटियां हैं।