Hindi

वो एक्ट्रेस जिसके साथ हुआ Sexually Inappropriate,स्टाकिंग से है परेशान

Hindi

Malayalam actress Honey Rose हैं परेशान

मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज  ने एक शख्स के खिलाफ बेहद संजीदा आरोप लगाए हैं।

Image credits: @Honey Rose
Hindi

इवेंट के बाद पीछे पड़ा शख्स

हनी रोज के आरोपों के मुताबिक इस व्यक्ति ने उसे एक इवेंट में बतौर गेस्ट बुलाया था। इसके बाद से वो पीछे पड़ गया है।

Image credits: @Honey Rose
Hindi

धनवान होने से नहीं मिलता किसी को नीचा दिखाने का अधिकार : हनी

ये रईस अपने धन का जोर दिखाकर उसे नीचा दिखाने की कोशिश करता है। 

Image credits: @Honey Rose
Hindi

पिक्स, वीडियो पर लिखता है गंदी बातें

आरोपी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के खिलाफ बेहद अपमानजनक और  गंदी बातें लिखता है।

Image credits: @Honey Rose
Hindi

हर जगह पीछे आता है ये शख्स

हनी रोज ने बताया कि ये शख्स अक्सर उसका पीछा करते हुए गंदे-गंदे कॉमेन्ट करता है।

Image credits: @Honey Rose
Hindi

कॉमेन्ट करना भी है यौन दुराचार

हनी रोज ने  इस तरह के कृत्य को  'sexually inappropriate'  बताया है। 

Image credits: @Honey Rose
Hindi

हनी रोज ने शख्स को चेताया

हनी रोज़ ने कहा कि sexual comments करना और ऐसे इरादों से किसी महिला का पीछा करना क्राइम हैं।

Image credits: @Honey Rose
Hindi

आरोपी को नहीं किया सार्वजनिक

हनी रोज ने ना तो इस शख्स का नाम बताया है, और ना ही कोई ऑफीशियल शिकायत दर्ज कराई है। 

Image credits: @Honey Rose
Hindi

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बताई अपनी परेशानी

हनी रोज ने अपने फेसबुक पेज पर ये तमाम आरोप लगाए हैं।

Image credits: @Honey Rose

कौन है पहाड़िया ब्रदर्स जो ग्लैमर वर्ल्ड में छाए,इन हसीनाओं के हैं खास

AR रहमान की वो धुन जिसे 150 M बार किया डाउनलोड,इसका हर शख्स है दीवाना?

वो हीरोइन, जिसके भीड़ ने फाड़े थे कपड़े, भयानक था 45 साल पहले वो हादसा

कितने टाइप के होते हैं सेंसर सर्टिफिकेट, जानिए किसका क्या है मतलब?