Hindi

मुस्लिम एक्टर, हनुमान का भक्त,सब कुछ गंवाया ? अब 15 हजार CR का मालिक

Hindi

संजय खान की फैमिली

संजय खान का जन्म बेंगलुरु में एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। उनके पिता अफगान तो मां पारसी थीं। वे पांच भाई- बहन थे। 

Image credits: instagram
Hindi

संजय खान की हिट मूवी

संजय खान ने दस लाख, एक फूल दो माली, इंतकाम,  शर्त, मेला, उपासना, धुंध,र नागिन (1976) जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों के साथ बिजनेस भी संभाला

संजय खान होश संभालते ही अपने पुश्तैनी राइस की खरीदी बिक्री व्यापार से जुड़ गए थे। साल 1980 में उन्होंने चावल को एक्सपोर्ट करने का काम शुरु किया था।

Image credits: instagram
Hindi

होटल बिजनेस में किया करोड़ों का निवेश

साल 1997 में, संजय खान ने बैंगलोर में "फाइव स्टार डीलक्स गोल्डन पाम्स होटल एंड स्पा" लॉन्च किया। उनकी पत्नी जरीन खान ने होटल का इंटीरियर डिजाइन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

रियल स्टेट में किए करोड़ों के वारे न्यारे

150 कमरों वाला गोल्डन पाम्स होटल और स्पा 2010 तक संजय खान के पजेशन में रहा। इसके अलावा रियल एस्टेट में भी एक्टिव रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

10000 हजार करोड़ का बनाया निवेश प्लान

संजय खान Esske Properties नाम की एक रियल एस्टेट फर्म के भी ऑनर हैं। साल 2018 में इसमें 10,000 करोड़ के इंवेस्टमेंट के साथ एक थीम पार्क बनाने का ऐलान किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों के बाद टीवी इंडस्ट्री में हुए एक्टिव

बॉलीवुड के गोल्डन बॉय संजय खान ने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी ज़बरदस्त तारीफें बटोरी हैं। उन्होंने टीवी सीरियल "द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान" का डायरेक्शन किया, इसमें वे लीड हीरो थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जय हनुमान सीरियल बनाया

संजय खान ने कई टीवी शो का प्रोडक्शन और डायरेक्शन किया है। उनके प्रोडक्शन हाउस ने "जय हनुमान," "द ग्रेट मराठा," और "1857 क्रांति" जैसे सीरियल बनाए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सेट पर लगी आग, 32 की मौत

द स्वॉर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान के निर्माण के दौरान, सेट पर आग लग गई, 32 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। संजय खान 65 प्रतिशत जल गए थे। इसमें उन्हें भारी नुकसान हुआ था। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मौत के मुंह से वापस लौटे

संजय खान 13 महीने अस्पताल में रहे, इस दौरान उन्हें 73 सर्जरी से गुजरना पड़ा। लेकिन ईश्वर की कृपा से उनकी जान बच गई। इसके बाद उन्होंने अपना पारंपरिक बिजेनेस संभाला। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

संजय खान की हनुमान जी में है आस्था

संजय खान के जय हनुमान सीरियल बनाने को लेकर दिलचस्प कहानी हैं। दरअसल वे खुद बजरंगबली के भक्त हैं। उनकी कृपा पा चुके हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

हनुमान जी के दर्शनों के लिए गए संजय खान

बहन काफी बीमार थीं, तब हनुमान मंदिर के पुजारी ने उनके लिए प्रार्थना की थी। बहन के ठीक होने के बाद उन्होंने जयपुर के सामोद पैलेस के पास हनुमान मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लिया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

संजय खान की नेट वर्थ

संजय खान अपनी फैमिली को ही अपनी नेटवर्थ बताते हैं, हालांकि उनके बेटे जाएद खान की कुल संपत्ति 15 हजार करोड़ की बताई जाती है।  

Image credits: instagram

साउथ सुपरस्टार से Ex CM के नाती तक, इन 7 को डेट कर चुकी सारा अली खान

Emergency में कौन-किस रोल में? कंगना बनी इंदिरा तो जानें कौन बना 'अटल'

वो एक्ट्रेस जिसके साथ हुआ Sexually Inappropriate,स्टाकिंग से है परेशान

कौन है पहाड़िया ब्रदर्स जो ग्लैमर वर्ल्ड में छाए,इन हसीनाओं के हैं खास