वो एक्ट्रेस जिसके पिता ने ही लूटी इज्जत, भाइयों को भी किया...
Bollywood Jan 06 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@khushbu sundar
Hindi
नखत खान के साथ हुए बचपन सेक्सुअल हेरासमेंट
खुशबू सुंदर ( नखत खान ) ने विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है, साउथ की बड़ी एक्ट्रेस ने अपने बचपन में हुए यौन शोषण के बारे में बात की है।
Image credits: @khushbu sundar
Hindi
भाइयों को भी करते थे फिजिकली टॉर्चर
खुशबू सुंदर ने बताया कि “वो मेरे साथ अक्सर Sexual Exploitation करते थे, वह मेरे भाइयों को भी बहुत मारते पीटते थे।
Image credits: @khushbu sundar
Hindi
मां को भी डारकर रखते थे एक्ट्रेस के पिता
खुशबू सुंदर ने बताया के पिता मां को बेदम होने तक पीटते थे। जूते, बेल्ट से मारते थक जाते थे तो दीवार पर पटक देते थे।”
Image credits: @khushbu sundar
Hindi
पिता के खौफ में रहती थी सुंदर
साउथ एक्ट्रेस ने बताया कि सबकुछ देखते हुए, सहते हुए भी उन्होंने चुप रहना बेहतर समझा, नहीं तो हालात और बिगड़ सकते थे।
Image credits: @khushbu sundar
Hindi
किशोर होने पर बताई सच्चाई
घर से दूर वे जब चेन्नई शिफ्ट हो गईं, तो उन्हें इसके खिलाफ थोड़ा कॉन्फीडेंस आया। इस बारे में उन्होंने 14 साल की उम्र में इसके खिलाफ आवाज उठाने के बारे में सोचा था।
Image credits: @khushbu sundar
Hindi
खुशबू सुंदर ने हेयरड्रेसर को बताई सारी बात
फिल्म जानू के सेट पर हेयर ड्रेसर उबिन को सबसे पहले पिता द्वारा यौन शोषण किए जाने की बात बताई थी। हालांकि उबिन इस बात को महसूस कर चुकी थी कि उसके पिता नॉर्मल नहीं हैं।
Image credits: @khushbu sundar
Hindi
खुशबू सुंदर के पिता ने छोड़ा घर
खुशबू ने इसके बाद इस बात को अपनी मां और भाइयों को बताया, इसके बाद तो उसके पिता पीटने पर उतारू हो गए थे। हालांकि कुछ समय बाद वे घर छोड़कर चले गए।
Image credits: @khushbu sundar
Hindi
खुश्बू सुंदर ने ज्वाइन की बीजेपी
खुश्बू सुंदर की पॉलिटिक्स में एंट्री हो गई है। वे बीजेपी पार्टी में शामिल होकर चुनावी सभाओं को संबोधित करती हैं।