खुशबू सुंदर ( नखत खान ) ने विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है, साउथ की बड़ी एक्ट्रेस ने अपने बचपन में हुए यौन शोषण के बारे में बात की है।
खुशबू सुंदर ने बताया कि “वो मेरे साथ अक्सर Sexual Exploitation करते थे, वह मेरे भाइयों को भी बहुत मारते पीटते थे।
खुशबू सुंदर ने बताया के पिता मां को बेदम होने तक पीटते थे। जूते, बेल्ट से मारते थक जाते थे तो दीवार पर पटक देते थे।”
साउथ एक्ट्रेस ने बताया कि सबकुछ देखते हुए, सहते हुए भी उन्होंने चुप रहना बेहतर समझा, नहीं तो हालात और बिगड़ सकते थे।
घर से दूर वे जब चेन्नई शिफ्ट हो गईं, तो उन्हें इसके खिलाफ थोड़ा कॉन्फीडेंस आया। इस बारे में उन्होंने 14 साल की उम्र में इसके खिलाफ आवाज उठाने के बारे में सोचा था।
फिल्म जानू के सेट पर हेयर ड्रेसर उबिन को सबसे पहले पिता द्वारा यौन शोषण किए जाने की बात बताई थी। हालांकि उबिन इस बात को महसूस कर चुकी थी कि उसके पिता नॉर्मल नहीं हैं।
खुशबू ने इसके बाद इस बात को अपनी मां और भाइयों को बताया, इसके बाद तो उसके पिता पीटने पर उतारू हो गए थे। हालांकि कुछ समय बाद वे घर छोड़कर चले गए।
खुश्बू सुंदर की पॉलिटिक्स में एंट्री हो गई है। वे बीजेपी पार्टी में शामिल होकर चुनावी सभाओं को संबोधित करती हैं।